गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाया क्रांतिकारी कदम। हेल्थ इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) से दिल्ली वासियों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। इस नई तकनीक से अस्पतालों की कार्यप्रणाली को पूरी तरह डिजिटाइज़ किया जाएगा। मरीज डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लेने, 23 प्रकार की टेस्टिंग सुविधाएं, परिवार नियोजन, कुष्ठ रोग निवारण और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सेवाओं को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। मरीज का सारा मेडिकल इतिहास एक प्लेटफॉर्म पर सेव रहेगा और डॉक्टर को उपलब्ध होगा, जिससे इलाज अच्छे से हो सकेगा। इसी के साथ मरीजों को हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा। इससे आम लोगों को लंबी कतारों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा, समय बचेगा और अस्पताल सुचारु रूप से काम करेंगे।
HIMS एक इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो नेक्स्ट-जेन ई-अस्पताल सॉफ्टवेयर पर आधारित है। यह सॉफ्टवेयर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विकसित किया गया है और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अकाउन्ट आईडी (ABHA IDs) से जोडा गया है। अभी तक 93 लाख ABHA IDs जारी कर दी गई हैं। इस योजना की घोषणा सात वर्ष पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की थी परंतु इसे लागू करने में देर होती रही।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और आठ जन औषधि केंद्रों का भी उद्धाटन किया। ये 34 आयुष्मान मंदिर दिल्ली के सीलमपुर, कालकाजी, बुराड़ी, यमुना विहार, गांधी नगर, मालवीय नगर, शकूर बस्ती, पश्चिम विहार और बेगमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित हैं। जन औषधि केंद्रों में गरीब और पिछड़ों के लिए दो हजार से ज्यादा दवाएं और 300 से ज्यादा सर्जिकल उपकरण सस्ते दामों पर उपलब्ध होंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पिछले महीने में 68 आयुष्मान मंदिर खोले गए जहाँ टीकाकरण, मातृ एवं शिशु देखभाल, स्वास्थ्य परामर्श और योग सत्र जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यह प्रणाली पहले ही 35 सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण के लिए सक्रिय हो चुकी हैं और कुछ समय में बाकी स्वास्थ्य केंद्रों में भी लागू होंगी।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य राजधानी में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य अवसंरचना तैयार करना है और यह योजना उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण पहला कदम है।
ये भी पढ़ें – उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी, एनडीए या विपक्ष किसका है पलड़ा भारी ?
09xtvv
9kvsfd