पटना में धनतेरस पर खरीददारी देख लजा गई महंगाई, डेढ़ करोड़ की कार और 36 लाख वाले हार के भी मिले खरीददार

चुनावी राज्य बिहार में धनतेरस पर खरीददारी से बाजार गुलजार रहा। दोपहर बाद खरीदारी के लिए पटना की सड़कों पर जब भीड़ उमड़ी तो महंगाई लजा गई। चलना मुश्किल हो गया। महंगी कारें हो या चमचमाते हार, सबके ग्राहक मिल गये। डेढ़ करोड़ रुपए कीमत वाली कार के दो ग्राहक मिले जबकि 36 लाख रुपए कीमत वाले हार की भी एक खरीदार मिल गईं। स्रर्राफा, बर्तन, कपड़ा, दोपहिया, चारपहिया सहित हर बाजार गुलजार रहा।

पटना के कंकड़बाग में घनतेरस पर खरीददारों की उमड़ी भीड़
Written By : दिलीप कुमार ओझा | Updated on: October 18, 2025 11:42 pm

डेढ़ करोड़ वाली कार के मिले दो ग्राहक: धनतेरस पर खरीदारी के लिए मर्सिडिज के शोरूम लैंड मार्क कार से दो जीएलएक्स कारों की बिक्री हुई। इस मॉडल की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। इसी तरह 80 लाख रुपए वाली जीएलसी मॉडल कारों (car)के भी तीन ग्राहक मिले हैं। पटना में 60 लाख वाली सी क्लास के तीन और 50 लाख वाली जीएलए के सात ग्राहक मिले हैं। शोरूम के सेल्स मैनेजर राकेश ने बताया कि कुल 15 कारों की बिक्री हुई है। मारुति, हुंडई, महिन्द्रा , टाटा मोटर्स सहित अन्य शोरूमों से भी करीब 5500 कारों की बिक्री का अनुमान है।

सर्राफा बाजार की झोली में गिरे 500 करोड़ : सर्राफा बाजार में दो तस्वीरें दिखाई दीं। पिछले साल धनतेरस पर सोना (gold) 22 कैरेट 65 हजार रुपए प्रति दस ग्राम था जो अब 12260 ( बगैर जी एस टी) पर है। चांदी (silver) का भाव भी इसी अवधि में 71 हजार रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1.88 लाख रुपए पर पहुंच गया है। लगभग दोगुना रेट होने से 15 से 20 प्रतिशत ग्राहक घटे हैं। राय ज्वेलर्स के निदेशक विमल राय ने कहा कि कुछ ग्राहक 22 के बजाय 18 कैरेट की ओर मुड़ गये हैं क्योंकि उन्हें प्रति दस ग्राम करीब 28 हजार रुपए की बचत हो रही है। 18 कैरेट सोने का भाव इस समय 94 हजार रुपए प्रति दस ग्राम है। इसके उलट संपन्न ग्राहक सोने में निवेश भी कर रहे हैं क्योंकि अगले मार्च तक सोना दो लाख रुपए पर जाने का अनुमान है।

डाकबंग्ला तनिष्क शोरूम के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने कहा कि शोरूम से 36 लाख का हार बिका है। खरीदारी अच्छी चल रही है क्योंकि गोल्ड में निवेश बढ़ गया है। आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि धनतेरस पर 500 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।

एक अरब से अधिक हुआ दोपहिया बाजार में कारोबार: पटना और आसपास के इलाके में लगभग 12 हजार दोपहिया बिकने का अनुमान है। इसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपए होती है। देनी टीवीएस के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि सिर्फ मेरे शोरूम से 250 से अधिक दोपहिया (motorcycle)की बिक्री हुई है।

होम अप्लायेंसेज बाजार में खूब दिखा जीएसटी (gst)बचत उत्सव : टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन जैसे होम अप्लायेंसेज बाजार में जीएसटी दरों में कटौती का खूब असर देखने को मिला। तारामंडल स्थित आदित्य विजन शोरूम के प्रबंधक अनुज कुमार ने कहा कि सात लाख रुपए कीमत वाली तीन टीवी, 4.5 लाख रुपए वाला पांच फ्रिज, पौने तीन लाख रुपए वाला एक स्टीम कम्बी ओवेन बिक चुका है। जानकारों के अनुसार इस बाजार (market) में 450 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है।

मिठाई बाजार में भी रौनक : 3000 रुपए किलो की मिठाई (sweet)की भी डिमांड कम नही रही। मिठाई बाजार में भी खूब रौनक रही। स्वीट होम के सोमेश मनकानी और तरूण मनकानी ने कहा कि पिस्ता रोल की कीमत 3000 रुपए किलो है और अच्छी डिमांड है। हालांकि लड्डू की बिक्री सबसे अधिक हो रही है। जानकारों के अनुसार 50 करोड़ रुपए से अधिक का मिठाई कारोबार हुआ है। 600 से 1400 रुपए किलो के बीच की मिठाई की मांग ज्यादा रही।

अन्य बाजारों में भी खूब रौनक : धनतेरस पर बर्तन भी खूब खनखनाये। नान स्टीक बर्तन की मांग ज्यादा रही। बाजार के जानकार सुरेश कसेरा ने कहा कि 250 करोड़ से अधिक का व्यापार बर्तन बाजार में हुआ है। इसी तरह मोबाइल और लैपटॉप बाजार की झोली में 125 करोड़ का कारोबार आया है जबकि लाइट बाजार में 50 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। मूर्ति बाजार पूरे पटना की सड़कों पर पसरा रहा और 25 से 30 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। झाड़ू भी हाथों हाथ बिके।

ये भी पढ़ें :-पंजाब में डीआईजी घूस लेते गिरफ्तार, छापे में 5 करोड़ नकद, 1.5 Kg सोना बरामद

One thought on “पटना में धनतेरस पर खरीददारी देख लजा गई महंगाई, डेढ़ करोड़ की कार और 36 लाख वाले हार के भी मिले खरीददार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *