Doctor’s Strike End: AIIMS के बाद FAIMA ने भी की हड़ताल खत्म, प्रिंसिपल का होगा पोलिग्राफ टेस्ट

Doctors Strike End: देशभर में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल को फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने खत्म करने का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा पर गंभीरता दिखाते हुए डॉक्टर्स से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील के बाद यह फैसला लिया गया।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 22, 2024 8:46 pm

Doctors Strike End: देश भर में डॉक्टरों की चल रही हड़ताल को खत्म हो गई है। FAIMA ने गुरुवार को स्ट्राइक खत्म करने का ऐलान किया। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप व हत्या के बाद देशभर के मेडिकल प्रोफेशनल्स सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए हड़ताल पर चले गए थे। ट्रेनी डॉक्टर केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा चिंताओं पर गंभीरता दिखाते हुए नेशनल टॉस्क फोर्स का गठन किया था। गुरुवार को सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने साफ कहा था कि न्याय और चिकित्सा हड़ताल पर नहीं जा सकते हैं। चिकित्सा सुविधा के अभाव में हम लोगों को बेसहारा नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से ड्यूटी पर वापस लौटने की अपील करते हुए सिक्योरिटी को लेकर प्रोटोकॉल बनाने के लिए आश्वस्त भी किया। इस बीच सीबीआई को जिस जेजे कर मेडिकल कॉलेज में उस ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई उसके प्रिंसिपल और चार डॉक्टरों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की सीबीआई को मंजूरी मिल गई है। इस टेस्ट को बोलचाल की भाषा में झूठ पकड़ने की जांच के नाम से जाना जाता है।

सीजेआई के पॉजिटिव अप्रोच पर FAIMA ने जताया विश्वास

विभिन्न डॉक्टर्स एसोसिएशन्स का अंब्रेला, फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने हड़ताल खत्म होने की सूचना देते हुए कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के पॉजिटिव अप्रोच और देशभर के मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा को लेकर जताई जा रही चिंताओं को दूर करने के आश्वासन के बाद हमने हड़ताल खत्म कर ड्यूटी पर लौटने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हड़ताल या विरोध प्रदर्शन करने वाले किसी भी डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं होगी। FAIMA ने कहा कि हम अपनी कानूनी लड़ाई एकजुटता के साथ जारी रखेंगे।

रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन्स ने भी खत्म की Strike 

इसके पहले देश के विभिन्न रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन्स ने भी कोलकाता कांड को लेकर किए गए हड़ताल को खत्म करने का ऐलान कर दिया। एम्स दिल्ली के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के अलावा आरएमएल हास्पिटल, लेडी हार्डिंग्स मेडिकल कॉलेज, दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले इंदिरा गांधी अस्पताल के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी हड़ताल (Strike) को खत्म कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से की थी काम पर लौटने की अपील

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रोटोकॉल्स बनाने का आश्वासन दिया था। सीजेआई ने गुरुवार को ही डॉक्टर्स से काम पर लौटने की अपील की थी। उन्होंने मरीजों को हो रही परेशानियों को देखते हुए कहा था कि हम गरीबों को बेसहारा नहीं छोड़ सकते हैं। न्याय और स्वास्थ्य व्यवस्था हड़ताल पर नहीं जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-Trainee Doctor Rape Murder Case : 2 एसीपी समेत 3 सस्पेंड, SC में सरकार दायर करेगी शपथ-पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *