अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगी गोली, मारा गया हमलावर

Donald Trump पर जानलेवा हमला हुआ है. अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप पेंसिलवेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन पर गोली चलाई गई. गोली ट्रंप के दाहिने कान को छेदती हुई निकली. हमलावर की फायरिंग में ट्रंप किसी तरह बच गये।

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 14, 2024 1:24 pm

चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 13 जुलाई को करीब 6:15 पर पेंसिलवेनिया में रैली को संबोधित कर रहे थे,इसी दौरान उन पर फायरिंग की गई. जैसे ही गोली चली उन्होंने अपने कान पर हाथ रखा और वो नीचे बैठ गए. गोली चलने पर भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. रैली में मौजूद लोग घबरा गए. जिसके बाद 1 मिनट तक ट्रंप नीचे बैठे रहे. गोली चलने के फौरन बाद ही सीक्रेट सर्विस एक्टिव हो गई और उन्होंने फौरन ट्रंप इर्द-गिर्द सुरक्षा घेरा बना लिया. साथ ही हथियार के साथ गार्ड तैनात हो गए. जिसके बाद ट्रंप जब वापस खड़े हुए तो उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून लगा हुआ था.

हमलावर की हुई पहचान

अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफ़बीआई) के मुताबिक़, डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश करने वाला शख्स 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है. उसे मार गिराया गया है.

ट्रंप पर हमले के बाद क्या बोले बाइडेन ?

चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हमले के फौरन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अपने विपक्षी पर हमला होने के फौरन बाद बाइडेन ने इस हमले की निंदा की और कहा कि मैंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की, वो बेहतर हैं. बाइडेन ने इस हमले को लेकर कहा, इस तरह की हिंसा के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है. हम इस तरह के हमले होने की इजाजत नहीं दे सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस तरह के हमलों को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

ट्रंप की हत्या की कोशिश थी ?

हमले के फौरन बाद सीक्रेट सर्विस ने दोनों शूटर को ढेर कर दिया था. जिस पर बाइडेन ने सीक्रेट सर्विस और राज्य एजेंसियों सहित सभी एजेंसियों को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, ट्रंप की रैली बिना किसी समस्या के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की जानी चाहिए थी, यह हमला बिल्कुल उचित नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह हत्या की कोशिश थी, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, “मुझे पर्याप्त जानकारी नहीं है, मेरी एक राय है, लेकिन मेरे पास कोई तथ्य नहीं है, इसलिए इस सवाल का जवाब देने से पहले जरूरी है कि मेरे पास सभी तथ्य हों. जिसके बाद ही मैं कोई और टिप्पणी करूंगा.

हमलावर को लेकर FBI ने क्या कहा ?

एफ़बीआई का कहना है कि उसकी पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए और बायोमेट्रिक्स टेस्ट कराया जाएगा. एफ़बीआई का कहना है कि क्रुक्स पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था. यह उस जगह से 70 किलोमीटर दूर है जहां ट्रंप की हत्या करने की कोशिश की गई है. एफ़बीआई के बयान में कहा गया है  कि अभी जांच चल रही है, जिस किसी के पास भी जांच से संबंधित कोई जानकारी है जो जांच में सहायता कर सकती है वो उसकी तस्वीरें या वीडियो ऑनलाइन सबमिट कर सकता है.

भारत समेत दुनियाभर के नेताओं ने निंदा की

Donald Trump हमले की निंदा भारत समेत दुनिया के सभी नेताओं ने की. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि दोस्त पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें:-Lok Sabha Election 2024 : भारत के चुनावों में अमेरिका दे रहा दखल, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने रूस के इस आरोप पर दी ये सफाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *