Economic Survey 2024: आखिर क्यों आसमान छू रहे आलू,प्याज, टमाटर के दाम ?

Economic Survey : आम आदमी सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान है। सबसे ज्यादा खाने में इस्तेमाल में आने वाले आलू-प्याज और टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। रोजमर्रा की जिंदगी में खाई जाने वाली इन बेसिक सब्जियों के दाम बढ़ जाना चिंता का विषय है। आखिर क्यों इनके भाव इतने बढ़ रहे हैं, इसको लेकर आर्थिक सर्वे 2024 में एक बड़ी बात सामने आई है।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 23, 2024 7:00 am

Economic Survey 2024 : 22 जुलाई को वित्त मंत्री (Finance minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने लोकसभा में वित्त 2023-24 का आर्थिक सर्वे (Economic Survey) पेश किया। इसके हिसाब से, चालू वित्त वर्ष में देश की जीडीपी (GDP ) 6.5 से 7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही सर्वे में ये बात भी सामने आई कि टमाटर और प्याज जैसी जरूरी चीजों की कीमत में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह आखिर क्या है।

खराब मौसम की वजह से फसलों के उत्पादन पर पड़ा बुरा असर

Economic Survey में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-2024 में खराब मौसम की वजह से फसलों के उत्पादन पर सीधा असर पड़ा। फसलों में बीमारी लगने और लॉजिस्टिक्स (Logistics) में दिक्कतों के चलते टमाटर के दामों में उछाल आया।
इसी तरह प्याज की फसल तैयार होने के ठीक बाद तेज बारिश के चलते इसकी कीमतों में वृद्धि हुई । कृषि क्षेत्र को जलाशयों में पानी की कमी और खराब मौसम के कारण फसल खराब होने के चलते कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते फसलों के उत्पादन पर असर पड़ा और परिणामस्वरूप कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई ।

पूरे देश में 80 से 100 रुपए किलो बिक रहा है टमाटर

Economic Survey

बारिश के मौसम में सब्जियों कीमत आसमान छू रही हैं। खासकर टमाटर और प्याज के दाम तो आम आदमी की पहुंच से दूर ही होते जा रहे हैं। दिल्ली में कुछ हफ्ते पहले 20 से 30 रुपए किलो मिलने वाले टमाटर की कीमत अब 100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। वहीं, पूरे देश में टमाटर के औसत भाव की बात करें तो ये 75-80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

आलू-प्याज के दाम भी नहीं हो रहे हैं कम

वहीं, आम आदमी के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल में आने वाले आलू और प्याज के दाम भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली में प्याज की कीमत 40-50 रुपए प्रति किलो तक है। वहीं देशभर में औसत भाव 45 रुपए किलो हैं। इसी तरह, आलू भी 40 से 45 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। पूरे देश में आलू का औसत दाम 35 से 40 रुपए किलो तक है।

ये भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session : प्रधानमंत्री का गला घोंटा, आवाज दबाई, लोकतंत्र में इसकी जगह नहीं:मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *