Enforcement Directorate को मिला नया प्रमुख…जानें कौन हैं राहुल नवीन ?

प्रर्तन निदेशालय यानी( Enforcement Directorate) को अपना नया बॉस मिल गया है. भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के 1993 बैच के अधिकारी राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के नए डायरेक्टर बने हैं. राहुल नवीन मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अपराधों की जांच में माहिर माने जाते हैं.

ED के नए बॉस बने राहुल नवीन
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 15, 2024 7:35 am

IRS अधिकारी राहुल नवीन बने Enforcement Directorate के नए निदेशक

IRS अधिकारी राहुल नवीन को केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ED का नया निदेशक बनाया है. राहुल नवीन इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे. श्री नवीन संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे. संजय मिश्रा का कार्यकाल 14 अगस्त को खत्म हो गया है.

केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

राहुल नवीन को ED डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति का नोटिफिकेशन केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने जारी कर दिया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में IRS अधिकारी राहुल नवीन को निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.

1993 बैच के IRS अधिकारी हैं 

राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं. राहुल नवीन ने 15 सितंबर 2023 को ईडी डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने पर स्पेशल डायरेक्टर का जिम्मा संभाला था. इससे पहले वे स्पेशल डायरेक्टर के रूप में संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम कर रहे थे. कुल मिलाकर कहा जाए तो इन्हें प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) में भी काम करने का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा राहुल नवीन वित्त मंत्री के अंडर सेक्रेटरी के तौर पर रह भी काम कर चुके हैं.

सख्त अधिकारी के रूप में है नवीन की पहचान

IRS अधिकारी राहुल नवीन की छवि कड़क अधिकारी की है. नवीन  इससे पहले जांच एजेंसी में ही कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई केस की जांच में अहम जिम्मेदारी निभाई है. राहुल नवीन की पहचान एक सख्त अधिकारी के तौर पर रही है और अलग-अलग विभागों में तैनाती के दौरान उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.

ये भी पढ़ें :-SEBI ने दी निवेशकों को हिंडनबर्ग रिपोर्ट से भ्रमित न होने की सलाह, ये है मामला!

Economy on fast track : इकोनोमी के 8.2 प्रतिशत की गति से बढ़ने का अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *