चुनाव आयोग ने ‘वोट चोरी’ के 5 तरीकों से BJP को लाभ पहुंचाया : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने एक प्रजेंटेशन भी दिया और बताया कि वोट चोरी के किन पांच तरीकों का इस्तेमाल किया गया। शाम में इसी तरह का प्रजेंटेशन उन्होंने इंडिया ब्लॉक के नेताओं के लिए आय़ोजित डिनर पार्टी में भी दिया। इसे देखने के बाद INDIA ब्लॉक के नेताओं ने 11 अगस्त को चुनाव आयोग (ECI) तक मार्च निकालने का फैसला लिया है।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: August 8, 2025 12:15 am

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में एक विशेष प्रजेंटेशन दिया और चुनाव आयोग (EC)पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में पांच प्रमुख तरीकों से वोट चोरी करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लाभ पहुंचाया गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ ‘एटम बम’ करार देते हुए जनता से सतर्क रहने की अपील की।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की छह महीने की समीक्षा में पांच तरीकों से धोखाधड़ी करने की बात सामने आई। डुप्लिकेट वोटर, अमान्य या फर्जी पते, एक ही पते पर अनुचित संख्या में वोटर पंजीकरण, अयोग्य या बिना तस्वीर वाले वोटर, फॉर्म‑6 (नए या ट्रांस्फर किए गए मतदाता पंजीकरण) का दुरुपयोग। राहुल गांधी ने विशेष रूप से बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए दावा किया कि 6.26 लाख वोटरों की सूची में से 1,00,250 ऐसे संदिग्ध थे जिसमें डुप्लिकेट नाम, फर्जी पते, अमान्य फोटो, और फॉर्म‑6 का दुरुपयोग हुआ। उन्होंने इसे चुनाव आयोग की ओर से की गई एक सुनियोजित धोखाधड़ी बताया।

उन्होंने महाराष्ट्र में ‘एक करोड़ रहस्यमय वोटर’ का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि इतने वोटर अचानक कैसे जुड़ गए, और क्या चुनाव आयोग मतदान डेटा या सीसीटीवी फुटेज साझा करने से बच रहा है ? उन्होंने इलेक्शन की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल खड़ा किया।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर तुरंत पलटवार किया। उसने इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताया और जिम्मेदार चुनाव अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे बयान नजरअंदाज करें और निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से काम करते रहें। आयोग ने उन्हें शपथ-पत्र के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराने को कहा।

ये  भी पढ़ें :-दिल्ली में प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा पाएंगे फीस, सरकार बनाएगी कानून

5 thoughts on “चुनाव आयोग ने ‘वोट चोरी’ के 5 तरीकों से BJP को लाभ पहुंचाया : राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *