Petrolpump Loot
मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर स्थित अरौल बकोठी Petrolpump के पास खलवा गांव में शनिवार की सुबह 5 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान हुई। सुबह-सुबह सभी गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों को रोकने की कोशिश की,लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई इसमें एक बदमाश घायल हो गया और दो को पकड़ लिया गया। तीनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।
कैसे दिया लूट को अंजाम
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अरौल थाना क्षेत्र के बकोठी इलाके में 17 अगस्त को इंद्र विक्रम कटियार के Petrolpump पर दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के हाथ पैर बांधकर करीब 1.50 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इसके साथ ही जाते समय बदमाश पेट्रोल पंप पर लगा डीवीआर भी निकाल ले गए। घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिक इंद्र विक्रम कटियार ने अरौल थाने में मामला दर्ज कराया तब पुलिस ने जांच शुरू की।
कैसे शुरू हुई मुठभेड़
आज सुबह 5:00 अरौल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि Petrolpump Loot में शामिल बदमाश इसी रास्ते से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी करते हुए चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर में उन्हें मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने तुरंत पीछे मुड़ते हुए पुलिस पर गोली चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कुछ देर बाद एक बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया व अन्य दो को पीछे दौड़ते हुए पकड़ लिया गया। तीनों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया और कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जाएगा।
आरोपियों के नाम
आरोपी अमित उर्फ फुलई उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना बांगरमऊ का रहने वाला है। अवनीश सिंह कासगंज जिला के नरदोली थाना क्षेत्र नरदोली थाना सिकंदरपुर कासगंज और सरजीत सिंह भी इसी जिले के सिकंदरपुर कासगंज के विजयनगर गांव का रहने वाला है।
पुलिस कमिश्नर ने दिया इनाम
आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने 25 हजार इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें:-Ayodhya में चार साल की बच्ची से Rape,आरोपी सलमान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार