जम्मू-कश्मीर में में मुठभेड़ जारी, दो जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Encounter In Jammu-Kashmir) में आतंकियों (Terrorist) पर भारतीय सेना (Indian Army) कहर बनकर टूटी है. कुलगाम में मुठभेढ़ में भारतीय सेना 6 आतंकियों को मार गिराया है.

जम्मू कश्मीर में 6 आतंकी ढेर
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 7, 2024 3:29 pm

कुलगाम में 6 आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना 6 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के खिलाफ शनिवार दोपहर से शुरू हुए ऑपरेशन में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. दो अलग-अलग मुठभेड़ में जवानों ने 6 आतंकियों को ढेर किया है. सेना के जवानों को कुलगाम में एक घर में आतंकियों के छिपे हुए होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया.

ऑपरेशन के दौरान सेना के दो जवान शहीद

कुलगाम मुठभेड़ में भारतीय सेना ने जहां 6 आंतकियों को मार गिराया है. वहीं इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए. कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद मोदरगाम गांव में रविवार को दो आतंकवादियों के शव मिले, जिसके बाद एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 6 हो गई. कुलगाम के मोदरगाम गांव में सुरक्षा बलों ने गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

जैसे ही सुरक्षा बल घर के करीब पहुंचे वहां छिपे हुए आतंकियों ने जवानों पर पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एक सैनिक घायल हो गया, जिसकी बाद में सेना के अस्पताल में मौत हो गई. दो घंटे बाद कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई. बाद में सर्चिंग के दौरान एक घर के परिसर में चार आतंकवादियों के शव पड़े दिखाई दिए. आईजीपी (IG Police Kashmir) कश्मीर वीके बिरदी ने बताया कि सुरक्षा बलों को मूवमेंट के बारे में एक इनपुट मिली था, जिसके बाद एक घर को घेर लिया गया  इसी बीच घर के अंदर से गोलियां चलाई गईं.

चार आतंकियों के शव बरामद

सुरक्षा बलों के मुताबिक 4 आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं. इन सभी की पहचान भी हो गई है. मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े बताए जा रहे हैं.

अमरनाथ यात्रा के दौरान मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है, जब अमरनाथ यात्रा चल रही है और आतंकी संगठनों ने यात्रा को निशाना बनाने की धमकी दी है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीनन के बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान में खालिस्तान समर्थक मोस्ट वांटेड आतंकी गजिंदर सिंह की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *