छत्तीसगढ़ में करीब 2100 करोड़ के कथित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा (Anil Tuteja) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ED ने घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता माना है। अनिल टुटेजा अभी ED की न्यायिक रिमांड पर हैं । ED की टीम टुटेजा से लगातार पूछताछ कर रही है।
पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा बेटे सहित मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार
इसके पहले सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में अनिल टुटेजा को राहत मिली थी, लेकिन राज्य की जांच एजेंसी ने कथित शराब घोटाले में नई FIR दर्ज की है , जिसमें पूर्व IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को पूछताछ के लिए 21 अप्रैल को अपने दफ्तर बुलाया था। कई घंटे की पूछताछ के बाद पिता- पुत्र दोनों को जांच एजेंसी ने जाने दिया। जैसे ही दोनों पिता पुत्र आर्थिक अपराध शाखा यानी Economic Offences Wing (EOW) के दफ्तर से निकले ED की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया । इस बार ED की टीम ने अनिल टुटेजा को मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) केस में गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 29 अप्रैल तक ED की रिमांड पर भेज दिया ।
बीजेपी के सत्ता में आते ही रमन सिंह के करीबी अधिकारी के खिलाफ जांच ब्ंद
दूसरी ओर बीजेपी की सरकार के सत्ता में आते ही पूर्व IRS अधिकारी और पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह (Aman Singh) को जांच एजेंसी ने बड़ी राहत दे दी। EOW ने अमन सिंह के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच बंद कर दी । राज्य की जांच एजेसी EOW और ACB अमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही थी । पूर्ववर्ती भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार में एक RTI के आधार पर रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच EOW और ACB की टीम को सौंपी गई थी ।
जांच एजेंसी ने कहा, अमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला नहीं मिला
वर्ष 2020 में अमन सिंह के खिलाफ शुरू हुई जांच को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दो साल बाद रद्द कर दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में इस आदेश पर रोक लगाते हुए कहा कि जांच के स्तर पर प्राथमिकी को रद्द न किया जाए। अब बीजेपी(Bhartiya Janta Party) की सरकार बनते ही जांच एजेंसी ने अमन सिंह के खिलाफ जारी आय से अधिक संपत्ति की जांच यह कहकर बंद कर दी की उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला नहीं मिला । बता दें की पूर्व IRS अधिकारी अमन सिंह रमन सिंह के सरकार में सबसे रसूखदार नौकरशाह माने जाते थे। रमन सिंह की सरकार में जितने भी बड़े फैसले हुए उसमें अमन सिंह की भूमिका प्रमुख रही । बताया जाता है कि सुकमा के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को जब नक्सलियों ने अगवा कर लिया था तब अमन सिंह ने अपनी रणनीति से न सिर्फ विपक्ष की बोलती बंद रखी था, बल्कि एलेक्स पॉल मेनन को नक्सलियों से सुरक्षित रिहा भी करा लिया था ।