Fake Stamp Paper गैंग का भंडाफोड़, यूपी एटीएस ने किए दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एटीएस को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सुबह 10 बजे गोरखपुर से दो स्टांप तस्करों को अरेस्ट किया। अरेस्ट किए गए तस्करों के नाम नवाब आरजू उर्फ लालू और राजू कुमार यादव है। तलाशी में इनके पास से एक बैग बरामद हुआ जिसमें 6.94 लाख रुपये के फर्जी स्टांप पेपर और 72 हजार रुपए रखे हुए थे। एटीएस ने दोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है और आगे की जांच जारी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 1, 2024 11:36 pm

Fake Stamp Paper : यूपी एटीएस  ने  सुबह 10 बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर के कैंट थाना इलाके से दो स्टांप तस्करों को अरेस्ट किया है। तलाशी अभियान  के दौरान उनके पास से एक बैग बरामद हुआ जिसमें  6.94 लाख रुपए के fake स्टांप पेपर  और 72 हजार रुपए के  टिकट रखे हुए थे। यह स्टांप टिकट का खेल पूरे देश में जोरों पर चल रहा है और इससे बदमाशों को अच्छी आमदनी भी हो रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नवाब आरजू उर्फ लालू और राजू कुमार यादव है। गोरखपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले इसी गैंग के 6 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा था।

जेल में मौजूद 6 आरोपियों के नाम

इनके नाम है- कमरुद्दीन,साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता है। यह लोग नवाब आरजू  गैंग  के सदस्य हैं।

कब से इस धंधे में नवाब आरजू उर्फ लालू

यूपी एटीएस ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड नवाब आरजू है यह काफी सालों से इस धंधे में शामिल है। करीब 1 साल पहले नवाब को बिहार में 10 लाख के fake स्टांप पेपर के साथ अरेस्ट  कर जेल भेजा गया था। लेकिन जमानत पर छूटते ही नवाब ने फिर से यह धंधा शुरू कर दिया। गोरखपुर पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी रखा था।

असली Stamp पेपर और नकली स्टांप पेपर में कैसे करें फर्क

  •  सबसे जरूरी बात असली स्टांप पेपर को रोशनी में रखते ही वाटर मार्क दिखाई देता है। जिसमें जारी करने वाले अधिकारी का नाम और पहचान चिन्ह शामिल होता है। इसके उल्टा नकली स्टांप पेपर में वाटर मार्क दिखाई नहीं देता
  •  असली स्टांप पेपर में सीरियल नंबर या कोड प्रिंट होता है। नकली में कोड ढंग से प्रिंट नहीं होता
  •  असली स्टांप पेपर अच्छी गुणवत्ता वाले कागज पर प्रिंट होता है। जबकि, नकली स्टांप पेपर के कागज की क्वालिटी खराब होती है

पुलिस का बयान

गोरखपुर पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि एटीएस  गैंग के अन्य मेंबरों को भी तलाश कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भी  सख्त  कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :-

मदरसे में Fake Currency छापने वाले गैंग के 4 गिरफ्तार, 100 के 13 हजार नकली नोट मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *