PNB घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी गिरफ्तार, भारत लाएगी सरकार

Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक से अरबों के घोटाले का आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तार हो गया है. बेल्जियम में मेहुल चोकसी गिरफ्तार हुआ है. बेल्जियम पुलिस ने CBI के आग्रह पर मेहुल चोकसी को अपने शिकंजे में लिया है. मुंबई कोर्ट से मेहुल चोकसी के खिलाफ दो-दो गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. गिरफ्तार होने के बाद मेहुल चोकसी ने जमानत मांगी है.

PNB लोन घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी गिरफ्तार
Written By : संतोष कुमार | Updated on: April 14, 2025 3:14 pm

मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार
पंजाब नेशनल बैंक से लोन घोटाले का आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

CBI की मांग पर चोकसी की गिरफ्तारी
हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को CBI की अपील पर बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजाब नेशनल बैंक लोन घोटाले की जांच कर रही भारतीय जांच एजेंसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को पत्र भेज कर चोकसी की गिरफ्तारी की मांग की थी. जांच एजेंसियों के चौकसी को बेल्जिम मे देख गया था. बेल्जियम पुलिस ने 23 मई 2018 और 15 जून 2021 को मुंबई कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर चोकसी को गिरफ्तार किया।

14 हजार करोड़ के लोन घोटाले का आरोप
हीरा कारोबारी चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक का करीब 14 हजार करोड़ के लोन घोटाले का आरोप है।

दो देशों की नागरिकत
भारत का भगोड़ा कारोबारी चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले चुका है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी की बेल्जियम से प्रत्यर्पण की मांग करेगा।

नीरव मोदी भी है घोटाले का आरोपी
पंजाब नेशन बैंक में लोन घोटाले का आरोपी चोकसी का साथी नीरव मोदी भी है. नीरव मोदी लंदन से प्रत्यर्पण का इंतजार कर रहा है. PNB लोन घोटाले के ये दोनों आरोपी जनवरी 2018 में भारत से विदेश भाग गए था. इसके कुछ दिन बाद पंजाब नेशनल बैंक में बड़े घोटाले का पता चला था।

मेहुल चोकसी ने मांगी जमानत
बेल्जियम में गिरफ्तारी के बाद चोकसी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए जमानत मांगी है. चोकसी के वकील के मुताबिक इलाज के लिए एंटीगुआ और बारबुडा से बेल्जियम आए था और अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प में रह रहा था. यहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. CBI और ED बेल्जियम की अदालत में चोकसी की जमानत रोकने और उसके प्रत्यर्पण की तैयारी में जुट गई है. दोनों जांच एजेंसियां अब चोकसी को भारत लाने की तैयारी जुट गई है. ताकि उसपर मुकदमा चलाया जाए।

मेहुल चोकसी के बारे में जानिए
चोकसी गीतांजलि समूह का मालिक है. गीतांजलि ग्रुप का देश में करीब 4 हजार गहनों का स्टोर है. मेहुल चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ पंजाब नेशनल बैंक में 14 हजार करोड़ के घोटाले का आरोपी है. 2018 में चौकसी देश से फरार हो गया और एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली।

ये भी पढ़ें :-26/11 आतंकी हमलों का मास्टर माइंड ताहव्वुर राणा भारत लाया गया, दिल्ली में होगी पेशी

One thought on “PNB घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी गिरफ्तार, भारत लाएगी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *