Haryana BJP Rebels – हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में उम्मीदवारों के नामों को लेकर लगातार विचार विमर्श चल रहा है। बुधवार को जेजेपी और आजाद समाज पार्टी ने मिलकर अपने 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इसमें जेजेपी के 15 उम्मीदवार और आजाद समाज पार्टी के चार उम्मीदवार शामिल है। इसी तरह बुधवार की रात 10 बजे बीजेपी ने भी अपनी पहली 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की। सबसे चौंकाने वाली बात पार्टी ने आठ मौजूदा विधायक व दो मंत्रियों को टिकट नहीं दिया। इसी वजह से कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
Haryana BJP Rebels: इस्तीफा देने वाले बागी नेताओं के नाम
इनके नाम है- सावित्री जिंदल, रणजीत चौटाला, लक्ष्मण नापा, कर्ण देव कंबोज, सुखविंदर मांढी, राधा अहलावत, जसबीर देशवाल सतीश खोला, आशु शेरा, महंत दर्शन गिरी।
हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची
किन–किन जातियों को प्रतिनिधित्व मिला
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए 14 ओबीसी उम्मीदवार, 13 जाट उम्मीदवार 9 ब्राह्मण और 7 पंजाबियों को टिकट दिया है। इन सबके अलावा पार्टी ने 27 नए चेहरो व 8 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
Haryana BJP Rebel MLA’S ने इस्तीफा क्यों दिया
रणजीत चौटाला ने बताया कि वे रनिया सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें डबवाली सीट से चुनाव के मैदान में उतारा। उन्होंने कहा कि 2019 में वे रनिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चुनकर आए थे और पार्टी ने उन्हें इस बार विश्वास में नहीं लिया। इनके अलावा एक और विधायक लक्ष्मण नापा भी गुरुवार को भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों नेताओं ने बताया कि दिल्ली से सब कुछ हो रहा है, पार्टी बाहर से आए दल बदलू उम्मीदवारों को टिकट दे रही है और अपने लोगों को अपमानित कर रही है। जिसका उदाहरण है- जेजेपी से आए तीन विधायक बबली, रामकुमार गौतम अनूप धानक, शक्ति रानी शर्मा हैं।
जेजेपी – आजाद समाज पार्टी के 19 उम्मीदवारों के नाम
यह भी पढ़ें:-