Haryana Election 2024 : कांग्रेस सांसद नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव…हुड्डा का रास्ता हुआ साफ

हरियाण विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने मौजूदा 5 सांसदों में से किसी को भी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ाएगी. पार्टी की इस घोषणा से मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भूपेंद्र हुड्डा का रास्ता साफ हो गया है.

कांग्रेस सांसद नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव...हुड्डा का रास्ता हुआ साफ
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 29, 2024 11:50 am

Haryana Electon 2024 : सांसदों को विधानसभा का टिकट नहीं

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने किसी भी सांसद को चुनाव लड़ने के लिए नहीं उतारेगी. दीपक बाबरिया के बयान से ये साफ हो गया है कि पार्टी भूपेंद्र हुड्डा को चुनाव में खुली छूट देने का पूरा मन बना चुकी है. बाबरिया के ऐलान से पार्टी में गुटबाजी को विराम लगने की संभावना के तौर पर भी देखा जा रहा है.

शैलजा और सुरेजावाला और दीपेंद्र लड़ना चाहते थे चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल सिरसा से सांसद और पार्टी का बड़ा दलित चेहरा कुमारी शैलजा विधानसभा चुनाव लड़ने का पूरा मूड बना चुकी थीं. उन्होंने घोषणा भी कर दी थी की पार्टी चाहेगी तो वो विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी. वहीं कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी के खास रणदीप सुरजेवाला भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. इन दोनों के साथ ही दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सतपाल ब्रह्मचारी जयप्रकाश और वरुण मुलाना के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई है.

  Haryana Electon 2024 : भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रास्ता हुआ साफ

कांग्रेस सांसदों के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के आदेश से सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव के बाद कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं. उन्हें पहले भी सरकार चलाने का अनुभव है. लोकसभा चुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुताबिक टिकटों का वितरण हुआ था, जिससे पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली थी. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी ज्यादतर टिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के लोगों को मिलने वाला है.

  Haryana Electon 2024 : एकअक्टूबर को होना है चुनाव

हरियाणा में अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है. वहीं मतगणना चार अक्टूबर को होगी. हरियाणा विधासभा का कार्यकाल 4 नवंबर, 2024 को खत्म हो जाएगा. पिछला चुनाव 2018 में हुआ था. भाजपा और जजपा ने गठबंधन के साथ सरकार का गठन किया था.

ये भी पढ़ें:-Haryana Election: हरियाणा में बिगड़ेगा बीजेपी और कांग्रेस का खेल?..JJP के दुष्यंत और चंद्रशेखर एक साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *