Hathras Accident: हादसा हाथरस के आगरा- अलीगढ़ हाईवे पर हुआ। यहां 37 लोगों से भरी मैक्स (Maxx) गाड़ी की जनरथ बस के साथ शुक्रवार शाम 6:30 बजे टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल है।
मैक्स गाड़ी में सवार लोग आगरा के सेमरा गांव से Hathras के सासनी में चालीसवें कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वापस लौटते समय हादसा हो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार की दोपहर आगरा के सेमरा गांव के करीब 37 लोग मैक्स गाड़ी में Hathras के सासनी में चालीसवें कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। शाम करीब 6:30 बजे जैसे ही मैक्स गाड़ी हाथरस के आगरा -अलीगढ़ हाईवे पर पहुंची सामने से आ रही जनरथ बस की किसी दूसरी गाड़ी से ओवरटेक करने के चक्कर में Maxx से टक्कर हो गई, जिससे मैक्स झाड़ियां में जा गिरी। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया और हर तरफ चीख पुकार मच गई। कुछ की मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना देकर सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
Hathras Accident में मृतक लोगों के नाम
वेदरिया खान, मसीम अली, नूर मोहम्मद, चुन्ना, टली, आविद, नूर मुहम्मद हाशिम, गनी मुहम्मद, हाशिम, हामिद, शानू, इसरत, हामिद
पीएम मोदी और सीएम योगी ने घटना पर जाताया शोक
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने Hathras हादसे पर दुख जताया है। इसके अलावा उन्होंने घायलों को उचित उपचार देने का वादा किया ।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों को 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
Hathras Accident पर पुलिस का बयान
हाथरस के डीएम आशीष कुमार ने बताया कि ओवरटेक करने के कारण हादसा हुआ। घायलों को अलीगढ़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया और जांच की जा रही है ।
यह भी पढ़ें :-
Nepal Bus Accident : नदी में गिरने से 14 भारतीयों की मौत, 31 घायलों में 5 की हालत गंभीर