Heavy Rain की वजह से पूरे देश में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरे देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात में पिछले 4 दिन 26 अगस्त से 29 अगस्त के बीच हो रही तेज बारिश की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई है और 18 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राहत और बचाव के लिए सेना बुला ली गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
गुजरात में Heavy Rain के बाद की स्थिति
कल 28 अगस्त को गुजरात के द्वारका, जामनगर, राजकोट और पोरबंदर जिलों में पिछले 12 घंटे में 50 MM से 200 MM के बीच बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरे राज्य में सबसे ज्यादा बारिश द्वारका जिले के भानवाड में 185 MM रिकॉर्ड की गई है। राज्य के कई इलाकें पानी में डूब चुके हैं, इसलिए एनडीआरएफ,एसडीआरएफ के अलावा आर्मी और एयर फोर्स को राहत बचाव कार्य में लगाया गया है। पूरे राज्य से अब तक 18 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया।
बिहार में Heavy Rain के बाद की स्थिति
बिहार में नेपाल और आसपास के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से हालात खराब है। भागलपुर, मुंगेर और वैशाली जिले में गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके अलावा राज्य के निचले इलाकों में भी पानी घुस रहा है। राज्य सरकार ने गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण 31 अगस्त तक राजधानी पटना के 76 सरकारी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है।
मध्य प्रदेश की स्थिति
मध्य प्रदेश में अब तक 33.6 इंच बारिश हो चुकी है। राज्य के मंडला और शिवानी जिले में 45 इंच वर्षा हुई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि – आज से बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। लो प्रेशर एरिया भी आज या कल से एक्टिव हो जाएगा, जिसका प्रभाव 2 दिन बाद 1 सितंबर से देखने को मिलेगा। वेद प्रकाश जी ने बताया कि तीन से चार सितंबर के बीच राज्य में तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने 30 अगस्त के लिए इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
यह भी पढ़ें :-
Jaisalmer में भारी बारिश के चलते सोनार किले की गिरी दीवार, छत गिरने से 3 लोगों की मौत