उत्तराखंड के केदारनाथ में लिनचोली स्थित मंदाकिनी नदी के पास एक क्रिस्टल Helicopter Crash हो गया। गनीमत रही कि हेलीकॉप्टर पूरा खाली था, किसी की जान नहीं गई।
आज सुबह करीब 7:00 वायु सेना का एमआई- 17 हेलीकॉप्टर एक दूसरे खराब हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करके केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हवाई पट्टी पर लेकर जा रहा था लेकिन तभी रास्ते में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को हादसे का शिकार होना पड़ा। रेस्क्यू टीम SDRF ने तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर का जायजा लिया।
कैसे हुआ हादसा
रुद्रप्रयाग जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 7 बजे वायु सेना का एमआई- 17 हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड से एक खराब क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करके गोचर हवाई पट्टी रिपेयरिंग करने के लिए लेकर जा रहा था। कुछ दूरी तक सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन तभी मंदाकिनी नदी के ऊपर एमआई-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा। वह हेलीकॉप्टर का वजन उठा नहीं पा रहा था, इसलिए किसी दुर्घटना से बचने के लिए,एमआई-17 हेलीकॉप्टर के पायलट ने क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को मंदाकिनी नदी के पास स्थित पहाड़ियों में गिरा दिया। यह रहा वीडियो
An #IAF Mi-17 V5, while airlifting damaged Kestrel civil helicopter in Uttarakhand today, had to jettison the load due to flight safety reasons. The crew safely released the load over an unpopulated area, ensuring no damage to life or property. An enquiry has been ordered.…
— Indian Air Force (@IAF_MCC) August 31, 2024
क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को क्या हुआ था
इस साल 24 मई को केदारनाथ यात्रा के दौरान क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ हेलीपैड से 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में 6 लोग सवार थे और सभी सकुशल दूसरे हेलीकॉप्टर से अपने घर पहुंच गए।
SDRF का बयान
SDRF ने बयान देकर बताया कि उन्हें लिनचोली पुलिस चौकी के माध्यम से सूचना मिली कि एक क्रिस्टल हेलीकॉप्टर जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हवाई पट्टी लेकर जाया जा रहा था वह मंदाकिनी नदी के पास गिर गया। SDRF ने फटाफट मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का जायजार खोजबीन जारी है।
अफ़वाह ना फैलाएं
जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने लोगों से अपील की कि दुर्घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है इसलिए किसी तरह की अफ़वाह ना फैलाई जाए।
यह भी पढ़ें:-
Account Market Account Selling Service
ready-made accounts for sale marketplace for ready-made accounts
buy facebook business account https://buy-business-manager-acc.org