Honor Killing : बहन ने किया लव मैरिज तो भाई ने बहनोई की कर दी हत्या

Honor Killing : राजस्थान से एक खौफनाक घटना सामने आई है,जिसमें प्रेम विवाह से नाराज एक भाई ने अपनी ही बहन का घर ऊजाड़ दिया। भाई ने अपनी बहन के पति यानि अपने जीजा की पहले गोली मारकर हत्या की और फिर धारधार हथियार से हाथ काट दिया।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 7, 2024 11:39 pm

Honor Killing : राजस्थान की राजधानी जयपुर से करीब 200 किमी दूर झुंझुनूं( Jhunjhunu)  के सूरजगढ़ इलाके में बड़ी वारदात हुई है, जिसमें भाई ने अपनी  बहन के पति यानि अपने बहनोई की हत्या कर दी। पहले उसने गोली मारी फिर बड़ी निर्ममता से उनका हाथ काट लिया, जाने मामला क्या है।

ये है मामला

घटना एक साल पुरानी है, जब मोनिका राजपूत नाम की लड़की एक बार अपने भाई रिंकू राजपूत से मिलने बुहाना पुलिस स्टेशन पहुंची। तब मोनिका, अंकित नाम के युवक के साथ बैठकर उसकी गाड़ी में आए थी । उसके बाद दोनों के बीच जान- पहचान बढ़ने लगी और कब यह प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला, लेकिन इस रिश्ते से मोनिका के भाई रिंकू को बहुत तकलीफ थी।  वह हर दिन कोई न कोई परेशानी खड़ी करता रहता था। इसलिए एक दिन 15 जनवरी 2024 को दोनों ने गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली और खुशी के साथ जीवन जीने लगे। दोनों वापस राजस्थान लौट आए, लेकिन मोनिका का भाई रिंकू हर संभव कोशिश कर रहा था कि वह यह शादी तोड़ सके लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था।

दो बार जानलेवा हमले की कोशिश

मोनिका के अनुसार पिछले 6 महीने में रिंकू ने दो बार उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की। पहला हमला रिंकू ने 3 महीने पहले किया था  जब वह घर पर ही थी और अचानक रिंकू अपने तीन- चार साथियों के साथ आया और  गाली गलौच करने लगा और धमकियां देने लगा। उसके बाद वह वहां से चला गया।

दूसरी बार उसने हत्या से  20 दिन पहले हमलाकिया था। उस दिन वह लाठी – डंडों के साथ आया था, जैसे वह हमारी हत्या करना चाहता हो, लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि उस दिन मोनिका और उसका पति अंकित किसी काम से बाहर गए हुए थे। लेकिन किस्मत को कुछ ओर ही मंजूर था और इस बार अंकित बच नहीं पाया।

पीड़ित लड़की का आरोप

जैसे ही अंकित की हत्या करके आरोपी भागे, मोनिका भी उनके पीछे भागी पर पकड़ नहीं पाई और उसने सूरजगढ़ थाने को इस बार सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड को उसके भाई रिंकू राजपूत ने अंजाम दिया है और इसके साथ शामिल आरोपियों के नाम दीपू चौराड़ी, विकास खाती, प्रीतम यादव, मोनिका के ताऊ का बेटा दौलत व उनकी बेटी पूजा हैं। ये सब उसके पति अंकित की हत्या में शामिल हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस ने मोनिका के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी उनकी गिरफ्त में होगे।

यह भी पढे़ं :-

Crime News : मां-बाप ने बेटी को मार डाला और रची ऐसी खौफनाक साजिश..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *