Howrah-Mumbai Train Accident : 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 150 घायल

Howrah-Mumbai Train Accident : झारखंड (Jharkhand) से सुबह-सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई हैं, मुंबई से हावड़ा के बीच चलने वाली हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12810 झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के बाराबांबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए । घटना में दो लोगों की मौत की खबर है और हादसे में 150 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 30, 2024 12:41 pm

Howrah-Mumbai Train Accident : यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबहर 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सोमवार रात 11:02 बजे के बजाए 02:37 बजे टाटानगर(Tatanagar) पहुंची थी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर(Chakradharpur) के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले 03:45 बजे बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

भेजी गई रिलीफ ट्रेन

प्रशासन ने जानकारी दी है कि दुर्घटना के बाद टाटानगर (Tatanagar) व चक्रधरपुर स्टेशन (Chakradharpur Station)  से रिलीफ ट्रेन को दुर्घटनास्थल की ओर भेजा गया है और दुर्घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम को भी रवाना कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना के बाद मालगाड़ी और ट्रेन के डिब्बे काफी दूर से फैल गए, जिसके कारण थर्ड लाइन (Third line) भी प्रभावित हुआ है। वहीं दुर्घटना के कारण ओवरहेड लाइन, खंभे और ट्रेन की पटरी भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है।

राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर भेजी गई

रेलवे सूत्रों ने बताया कि राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) की टीम भेजी गई है।

Howrah-Mumbai Train Accident : मुड़कर सट गए डिब्बे

रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेन सोमवार रात 11:02 बजे के बजाए 02:37 बजे टाटानगर पहुंची थी। यहां दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई, लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उससे पहले 03:45 बजे बड़ाबांबो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कई ट्रेनें रद्द और कुछ को बीच में रोका गया

इस दुर्घटना के ट्रेन के यात्रियों को बसों के जरिये दूसरे नजदीकी रेलवे स्टेशन भेजा गया है। इस मार्ग पर चलने वाली 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 8015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा है जबकि कुछ ट्रेन को बीच में रोकना पड़ा है।

यह भी पढ़े:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *