ICAI CA Result 2024: CA Final और Inter रिजल्ट जारी! यहां चेक करें रिजल्ट

ICAI CA Result 2024 declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आज 11 जुलाई, 2024 को आईसीएआई सीए फाइनल (ICAI CA Final ) , इंटर रिजल्ट (Inter) 2024 जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिये गये लिंक माध्यम से चेक कर सकते हैं।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 11, 2024 1:27 pm

ICAI CA Result 2024 declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज, 11 जुलाई, 2024 को आईसीएआई सीए फाइनल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 (ICAI CA Result 2024 ) की घोषणा कर दी है। वैसे उम्मीदवार जो ICAI CA फाइनल, इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर चेक कर सकते हैं। ICAI CA Result चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एग्जाम रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।

CA टॉपर मई 2024 लिस्ट

CA Result 2024 जारी होने के साथ ही सीए टॉपर मई 2024 लिस्ट भी जारी कर दी गई है। शिवम मिश्रा सीए टॉपर बने हैं।

टॉप 3 टॉपर लिस्ट

 

  1. शिवम मिश्रा- रैंक 1
  2. वर्षा अरोड़ा- रैंक 2
  3. किरण राजेंद्र सिंह और गिलमन सलीम अंसारी- रैंक

ICAI  Final मेरिट लिस्ट https://icai.nic.in/caresult/final/merit-login.php

ICAI CA Inter मेरिट लिस्ट 

https://icai.nic.in/caresult/ipc/merit-login.php

ICAI CA फाइनल, इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • ICAI CA Result 2024 चेक करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध ICAI CA Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • दिये गये स्थान पर अपना लॉगिन डिटेल भर कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब अपना स्कोर चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं डायरेक्ट ICAI CA Result 2024

ICAI CA Final रिजल्ट 

https://icai.nic.in/caresult/final/

ICAI CA Inter रिजल्ट 

https://icai.nic.in/caresult/ipc/

CA Result 2024: पासिंग मार्क्स, मेरिट लिस्ट

आईसीएआई सीए फाइनल (ICAI CA Final) और इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षा में उत्तीर्ण मानदंड में प्रत्येक व्यक्तिगत पेपर में न्यूनतम 40% और प्रत्येक ग्रुप में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% स्कोर शामिल हैं। इंटर और फाइनल कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी।

कब हुई थी ICAI CA Final , Inter परीक्षा

ICAI CA Final ग्रुप 1 परीक्षा 2 मई, 4 मई और 8 मई को आयोजित की गई थी। सीए फाइनल ग्रुप 2 की एग्जाम 10 मई, 14 मई और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट एग्जाम 14 मई और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 के लिए ICAI CA इंटर परीक्षा 3 मई, 5 मई और 9 मई, 2024 को आयोजित की गई थी और ग्रुप 2 एग्जाम 11 मई, 15 मई और 17 मई, 2024 को आयोजित की गई थी।

मुस्लिम तलाकशुदा महिलाएं भी गुजारा भत्ते की हकदार, जानें क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *