ICAI CA Result 2024 declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज, 11 जुलाई, 2024 को आईसीएआई सीए फाइनल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 (ICAI CA Result 2024 ) की घोषणा कर दी है। वैसे उम्मीदवार जो ICAI CA फाइनल, इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर चेक कर सकते हैं। ICAI CA Result चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एग्जाम रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी।
CA टॉपर मई 2024 लिस्ट
CA Result 2024 जारी होने के साथ ही सीए टॉपर मई 2024 लिस्ट भी जारी कर दी गई है। शिवम मिश्रा सीए टॉपर बने हैं।
टॉप 3 टॉपर लिस्ट
ICAI Final मेरिट लिस्ट https://icai.nic.in/caresult/final/merit-login.php
ICAI CA Inter मेरिट लिस्ट
https://icai.nic.in/caresult/ipc/merit-login.php
ICAI CA फाइनल, इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें?
इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं डायरेक्ट ICAI CA Result 2024
ICAI CA Final रिजल्ट
https://icai.nic.in/caresult/final/
ICAI CA Inter रिजल्ट
https://icai.nic.in/caresult/ipc/
CA Result 2024: पासिंग मार्क्स, मेरिट लिस्ट
आईसीएआई सीए फाइनल (ICAI CA Final) और इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षा में उत्तीर्ण मानदंड में प्रत्येक व्यक्तिगत पेपर में न्यूनतम 40% और प्रत्येक ग्रुप में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% स्कोर शामिल हैं। इंटर और फाइनल कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और सिक्योरिटी पिन की जरूरत पड़ेगी।
कब हुई थी ICAI CA Final , Inter परीक्षा
ICAI CA Final ग्रुप 1 परीक्षा 2 मई, 4 मई और 8 मई को आयोजित की गई थी। सीए फाइनल ग्रुप 2 की एग्जाम 10 मई, 14 मई और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट एग्जाम 14 मई और 16 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 के लिए ICAI CA इंटर परीक्षा 3 मई, 5 मई और 9 मई, 2024 को आयोजित की गई थी और ग्रुप 2 एग्जाम 11 मई, 15 मई और 17 मई, 2024 को आयोजित की गई थी।
मुस्लिम तलाकशुदा महिलाएं भी गुजारा भत्ते की हकदार, जानें क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने