इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में जनपद सम्पदा विभाग के अध्यक्ष प्रो. के. अनिल कुमार और नदी उत्सव के संयोजक अभय मिश्र ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नर्मदालय की संस्थापिका साध्वी विशुद्धानंदा (भारती ठाकुर) और इस्कॉन से सम्बंधित आध्यात्मिक गुरु गौरांग दास उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र न्यास के अध्यक्ष ‘पद्म भूषण’ रामबहादुर राय उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे, जबकि स्वागत संबोधन केंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी प्रस्तुत करेंगे।
विश्व नदी दिवस के संदर्भ में इस तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी, डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन, विशेष व्याख्यान और हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों की बनायी कृतियों की प्रदर्शनी आदि शामिल की जाएंगी। आयोजन के तीनों दिन विभिन्न सत्रों में आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन के विशिष्ट जन अपने वक्तव्य रखेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय ‘रिवरस्केप डायनेमिक्स, चेंजेंस एंड कंटिन्युटी’ है। इससे सम्बंधित 300 से अधिक शोध पत्र के ऑबस्ट्रेक्ट आए हैं। इनमें से 45 शोध पत्र पढ़े जाएंगे।
उत्सव के इस हिस्से में दिल्ली यूनिवर्सिटी का अंग्रेजी विभाग सहयोग कर रहा है। नदी उत्सव का डॉक्यूमेंट्री फिल्मोत्सव ‘माई रिवर स्टोरी’ पर केंद्रित होगा। प्रतियोगिता वर्ग के फिल्मोत्सव के लिए 80 से अधिक फिल्में प्राप्त हुई हैं। इनमें से 36 फिल्में तीन दिनों के अलग-अलग समय में दिखाई जाएंगी। एक निर्णायक मंडल की ओर से चुनी गईं तीन सर्वोत्तम फिल्मों को पुरस्कार भी दिये जाएंगे। इस बार रील के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे।
तीन दिवसीय उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इनमें गुरु सुधा रघुरामन व टीम का शास्त्रीय गायन, श्री कपिल पांडे का गंगास कर्स (कहानी), श्री हिमांशु वाजपेयी और सुश्री प्रज्ञा की गंगा गाथा (दास्तानगोई) और श्री सौरव मोनी व टीम की ओर से बंगाल के नदी गीत शामिल होंगे। प्रदर्शनियों में समकालीन कला, छायाचित्र, कालीघाट पेंटिंग, यमुना के अनछुए पहलुओं पर प्रदर्शनी और नदी की कविता सम्मिलित की जाएंगी। बच्चों की ओर से प्रस्तुत कालीघाट पेंटिग्स के क्यूरेटर श्री अनुज अग्रवाल हैं।
ये है कार्यक्रम :-
– केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल करेंगे उद्घाटन
– नदियों पर आधारित 36 डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग
– ‘रिवरस्केप डायनेमिक्स, चेंजेंस एंड कंटिन्युटी’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
– नदियों पर आधारित विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन
– नदी पर आधारित गीतों की प्रस्तुति
– नदियों पर आधारित कविताओं का पाठ
ये भी पढ़ें :-पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आईजीएनसीए में लगी ‘मन की बात’ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी
https://shorturl.fm/B9fbp