IIT JEE एडवांस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार पूरे देश में किया जा रहा था। इस परीक्षा में 1.8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। नतीजे जारी होने के बाद अब छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं . नतीजे घोषित होने के बाद छात्र लॉग इन डिटेल भरकर अपना स्कोर कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इंदौर के रहने वाले वेद लाहोटी बने टॉपर
IIT JEE एडवांस परीक्षा में टॉप करने वाले वेद लाहोटी मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. वेद लाहोटी को 360 में से 355 अंक मिले हैं. छात्र आदित्य ने दूसरा और भोगलापल्ली संदेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं रिदम केडिया – 337 अंक लाकर चौथे स्थान पर हैं तो पुट्टी कुशल कुमार 334 अंक लाकर पांचवां स्थान हासिल किया है. राजदीप मिश्रा ने 333 अंक 6ठा स्थान प्राप्त किया है. द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने 332 अंक लाकर सातवां स्थान हासिल किया है.
कोडुरु तेजेश्वर को 331 अंक के साथ पूरे देश में 8वां रैंक मिला है. ध्रुविन हेमंत दोशी को 329 अंक मिला है और वे 9वें स्थान पर हैं. अल्लादाबोइना एस एस डी बी सिधविक सुहास – 329 अंक लाकर 10वें स्थान पर हैं.
लड़कियों में द्विजा धर्मेश कुमार पटेल बनी टॉपर
JEE एडवांस की परीक्षा में लड़कियों में राजकोट की द्विजा पटेल ने टॉप किया है. इस परीक्षा में उन्हें 360 में से 332 अंक मिले हैं. इससे पहले जेईई मेन की परीक्षा में भी द्विजा ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ लड़कियों की कैटेगरी में टॉपर रही थीं.
IIT JEE एडवांस की परीक्षा में 48,248 छात्र पास हुए
IT JEE एडवांस्ड परीक्षा में पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित हुए 180,200 अभ्यर्थियों में से कुल 48,248 अभ्यर्थी पास हुए हैं. इनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.
10 जून से काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू
आज नतीजे जारी होने के बाद JEE एडवांस के लिए कल यानी 10 जून से कॉउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया पांच चरणों में होगी. 10 जून से 26 जुलाई के बीच काउंसलिंग का काम होगा. इस साल पास हुए छात्रों को 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT और 40 GFTI में नामाकंन का मौका मिलेगा.