ऑल टाइम हाई पर पहुंचा Stock Market
शेयर बाजार में निवेशकों की आज बल्ले बल्ले है. घरेलू शेयर बाजार आज नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया है. इकॉनमी के मोर्चे पर फिच और मूडीज की आयी पॉजिटिव खबर से शेयर बाजार को बल मिला है. रेटिंग एजेंसी फिच और मूडीज के मुताबिक भारत की इकॉनमी इस साल और अगले वर्ष दुनिया की सबसे तेज इकॉनमी बनी रहेगी. इस खबर का जोरदार असर बाजार पर हुआ है.बीएसई सेंसेक्स 324.46 अंक यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 82,459.07 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी 89.30 अंक यानी 0.36 फीसदी तेजी के साथ 25,241.25 अंक पर पहुंच गया.
बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा तेजी
Stock Market में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. हालांकि एजीएम के एक दिन बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.23% गिरावट के साथ 3033.85 अंक पर ट्रेड कर रहा था. कारोबार की शुरुआत में PSE बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, FMCG , मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स मजबूत स्थिति में है. IT इंडेक्स में हल्का दबाव देखा जा रहा है. सेंसेक्स पैक बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, HDFC बैंक,NTPC, पावर ग्रिड, एलएंडटी, टाइटन, एशियन पेंट्स और रिलायंस टॉप गेनर्स हैं. टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा और HCL टेक टॉप लूजर्स हैं. शेयर बाजार का रुझान सकारात्मक नजर आ रहा है.
विदेशी बाजारों का हाल
एशिया के करीब सभी बाजारों में तेजी है. टोक्यो, सोल, जाकार्ता और बैंकॉक में करीब आधा प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका के बाजार गुरुवार को मिलेजुले बंद हुए थे. जानकारों का कहना है कि मौजूदा बाजार की खासियत है की इसमें उथल-पुथल काफी कम है. पिछले 11 दिनों से निफ्टी में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है. DII, HNI की ओर से लगातार खरीदारी की जा रही है. विदेशी संस्थगत निवेशकों यानी FII ने बिकवाली की रफ्तार कम की है, जिससे बाजार को तेजी मिली है.
ये भी पढ़ें : –Sensex : शेयर बाजार में तेजी महीने के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी