Ind vs Bangladesh 3rd T20 Match
दिल्ली में हुए दूसरे T20 मैच को भी भारत ने 86 रनों से हराया था। विजयादशमी के दिन हैदराबाद में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय पाली की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की। भारत का पहला विकेट तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में गिरा। वे तंजीम हसन शाकिब की पहली गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने भारत का स्कोर 196 रन तक पहुंचा दिया।
संजू सैमसन ने शानदार 111 रन बनाए।संजू के 14 वें ओवर में आउट होने से पहले दोनों ने बीच 172 रन की साझेदारी हुई। संजू ने मात्र 40 गेंदों में ही शतक जड़ दिया। इसके बाद 15 वें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव आउट हुए। उन्हें महमूदुल्ला ने लांग ऑन पर कैच आउट कराया। तब तक सूर्यकुमार 75 रन बना चुके थे। भारत का चौथा विकेट रियान पराग के रूप में गिरा। वह 19 वें ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए। तब तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 276 हो गया था। भारतीय पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या का विकेट गिरा तब तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 289 हो गया था। नीतीश कुमार रेड्डी इसके बाद बैटिंग के लिए उतरे लेकिन वह कोई रन नहीं बना सके। रिंकू सिंह ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर भारत का स्कोर 297 तक पहुंचा दिया।
Ind vs Bangladesh 3rd T20 Match
इस तरह भारत ने बांग्लादेश को 298 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम का पहला विकेट शून्य पर गिरा। परवेज हुसैन को स्लिप में कैच कराकर मयंक यादव ने आउट किया। बांग्लादेश का दूसरा विकेट तंजिद हसन के रूप में जब गिरा तो बांग्लादेश का स्कोर 35 रन था। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। तीसरा विकेट रवि विश्नोई को मिला। विश्नोई ने नजमुल हुसैन शांतो को छठे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। लिटन दास को भी रवि विश्नोई ने ही आउट किया। दास 42 रन बनाकर जब आउट हुए तब बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 112 रन था। महमूदुल्ला को मयंक यादव ने 15 वें ओवर की दूसरी गेंद पर पांचवें विकेट के रूप में आपना शिकार बनाया। वह आठ रन बनाकर आउट हुए।
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेहदी हसन को 6ठे विकेट के रूप में आउट किया। उस समय बांग्लादेश का स्कोर 138 रन था और 17 वां ओवर चल रहा था। 139 रन के स्कोर पर रिशाद होसैन के रूप में जब विकेट गिरा तब 18 ओवर चल रहा था। इस तरह 20 ओवर की समाप्ति तक बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन बना सकी। इस तरह भारत ने ये मैच 133 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़ें :-Indian Team का सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250 रन बनाने का रिकॉर्ड