IND vs ENG Test Match: भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर बनाए 75 रन

ओवल में खेले जा रहे पांचवें और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने कुछ हद तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड की पूरी टीम को आउट करने के बाद भारत ने अपने स्कोर को 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन पहुंचा दिया है। भारतीय टीम की फिलहाल ओवल टेस्ट में पकड़ मजबूत होती दिख रही है, अभी इंग्लैंड़ की पहली पारी की लीड की भरपाई कर उससे 52 रन आगे है। जायसवाल और आकाश दीप क्रीज पर मौजूद हैं।

Written By : ध्रुव गुप्ता | Updated on: August 2, 2025 7:30 am

जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तब भारत (India) का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन था। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मत था कि यदि भारत सुबह का पहला घंटा बिना विकेट खोए निकाल लेगा और अपने स्कोर में 80 से 100 रन और जोड़ ले तो, उसकी इस मुकाबले पर पकड़ मजबूत हो जाएगी। ओवल में ओवरकास्ट मौसम, विकेट में नमी और हरी घास के होने से बल्लेबाजी मुश्किल  थी और पहली पारी में 300 रन के करीब एक अच्छा स्कोर होता।

लेकिन इंग्लैंड़ (England) टीम आज पूरे जोश के साथ आई और जल्द ही भारत के बचे हुए 4 विकेट चटकाए और भारतीय टीम 224 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत दूसरे दिन केवल 20 रन अपने खाते में जोड़ पाई। करुण नायर जिनसे उम्मीद की जा रही थी कि वे अपने अर्धशतक को एक लंबे स्कोर में तब्दील करेंगे, आते ही जॉश टंग की गेंद पर LBW हो गए। ऐटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच  विकेट लिए। ऐटकिंसन ने प्लान के तहत बॉल डाला और सुंदर को छोटी गेंद पर फंसाया। साथ ही सिराज और प्रसिद्ध को आउट कर भारत की पारी समाप्त किया।

जब इंग्लैंड़ की बैटिंग आई तब भारत के तेज गेंदबाजों के लिए माहौल बना हुआ था।  लाल गेंद शरारत कर रही थी और ऑफ द विकेट स्विंग भी हो रही थी। लेकिन इंग्लैंड़ की सलामी जोड़ी ने पहली ही गेंद से आक्रामक तेवर दिखाए और भारतीय गेंदबाजों की रणनीति को तितर- बितर कर दिया। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अपनी टीम को 92 रनों की तूफानी शुरुआत दी।

भारत को पहली सफलता डकेट के रूप में मिली जो आकाश दीप को रिवर्स स्वीप खेलते हुए आउट हो गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने क्रॉली को 64 रन पर आउट किया। उसके बाद इंग्लिश कप्तान ऑली पोप और पूर्व कप्तान जो रूट को शुरुआत तो मिली लेकिन उसे लंबी पारी में बदल नहीं पाए। मोहम्मद सिराज ने फिर एक बार बताया कि क्यों उन्हें बुमराह की गैर मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी का लीडर कहा जाता है। सिराज ने पोप, रूट, हैरी ब्रुक और बेथेल को पवेलियन भेज कर इंग्लिश बैटिंग की कमर तोड़ दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर सिमट गई और भारत पर 23 रनों की छोटी बढ़त ही हासिल कर सकी।

भारत की दूसरी पारी में के. एल. राहुल और साई सुदर्शन तो जल्दी आउट हो गए परंतु यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत की और 51 रन बनाकर नाबाद हैं। साई के आउट होने के बाद आकाश दीप को बतौर नाइट वॉचमैन भेजा गया। मैच को खराब रोशनी के चलते 15 मिनट पहले खत्म करना पड़ा। ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन है और इंग्लैंड पर 52 रनों की बढ़त है।

ये भी पढ़ें – IND vs ENG:पांचवें टेस्ट में भारत का स्कोर 204/6,करुण नायर का अर्धशतक