Ind Vs SL 3rd T20: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को कैंडी में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में परिणाम टाई हो गया। जीत-हार का फैसला सुपर ओवर से किया गया। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने सुपर ओवर में टीम इंडिया को सिर्फ 3 रन का टारगेट दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव (Captain Suryakumar Yadav) ने सुपर ओवर की पहली गेंद में चौका जड़कर मैच जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया है।
टीम इण्डिया ने पहले की बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए । सलामी जोड़ी जल्द ही टूट गई। यशस्वी जायसवाल को 10 रनों पर महीश थीकशाना ने LBW कर दिया। यशस्वी की जगह पर आए संजू सैमसन खाता भी न खोल सके। एक तरफ शुभमन गिल क्रीज पर जमे हुए थे तो दूसरी ओर विकेट जल्दी जल्दी गिर रहे थे। सैमसन के बाद आए रिंकू सिंह 1 रन बना कर पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्य कुमार यादव भी महज 8 रन पर आउट हो गए। शिवम दुबे 13 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 39 रन पर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर कुसल मेंडिस ने स्टंप आउट कर दिया। रियान पराग ने 26 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 8 रन बनाए। मोहम्मद सिराज शून्य पर रन आउट हो गए।
Ind vs SL मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी
टीम इंडिया के लक्ष्य को पाने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम ने रोमांचक तरीके से 20 ओवर्स खेलकर 8 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए । उन्होंने अच्छी शुरुआत की। टीम ने अपना पहला विकेट पाथुम निसंका के रूप में खोया । वह 27 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुसल मेंडिस और कुसल परेरा के बीच एक साझेदारी देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 52 रन की साझेदारी हुई और कुसल मेंडिस 41 गेंदों पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तब तक श्रीलंका ने 15.2 ओवर में 110 रन बना लिए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की । श्रीलंका को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन पर रोक दिया। रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने क्रमशः 19वां और 20वां ओवर फेंका। दोनों ही खिलाड़ियों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2-2 विकेट लिए।
श्रीलंका ने मैच को करा दिया टाई, सुपर ओवर से फैसला
Ind vs SL मैच के सुपर ओवर में श्रीलंका ने 3 रन का टारगेट दिया था। गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर ने महज तीन गेंद फेंककर दोनों बल्लेबाजों को आउट कर दिया। केवल एक गेंद पर दो रन श्रीलंकाई बल्लेबाज बना सके। इसके जवाब में उतरे भारत के बल्लेबाज व कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पहली बॉल पर चौका लगाकर जीत दिला दी। इस जीत से भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीत ली।
ये भी पढ़ें: ITR Filling: आज आयकर रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन