भारत ने इंग्लैंड से एक दिवसीय सीरीज में भी बनाई बढ़त

भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला का धमाकेदार अंत किया था, उसी अंदाज से एक दिवसीय श्रृंखला के पहले मैच का भी आगाज किया.

Written By : शशि झा | Updated on: February 6, 2025 10:44 pm

भारत ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला का धमाकेदार अंत किया था, उसी अंदाज से एक दिवसीय क्रिकेट  सीरीज के पहले मैच का भी आगाज किया।

भारत लंबे समय बाद एक दिवसीय प्रारूप में खेल रहा थ। इंग्लैंड ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में 8-9 ओवरों में बिना विकेट खोए 75 रन बना दिए थे और एक टाइम भारतीय टीम के हाथ पांच फूलते नजर आ रहे थे लेकिन बढ़िया क्षेत्ररक्षण और फिर अपना एक दिवसीय कैरियर शुरु कर रहे हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी कर मैच पलट दिया। रही सही कसर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पूरी कर दी। हर्षित राणा और रविन्द्र जडेजा दोनों ने ही 3-3 विकेट लिए। इसी तरह, चोट लगने के कारण लंबे समय बाद टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और पिछले हफ्ते खेले टी-20 मैच के अपने फीके प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया।

गेंदबाजी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अपने एक दिवसीय कैरियर की शुरुआत कर रहे यशस्वी जयसवाल दोनों को इंग्लैंड ने 20 रनों के भीतर ही चलता कर दिया था। लेकिन लंबे अर्से के बाद भारतीय एकादश में शामिल हो रहे श्रेयस अय्यर और भारतीय टीम के उपकप्तान शुभम गिल और बाद में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को न केवल संभाल लिया बल्कि उसे जीत की राह पर भी डाल दिया। अक्षर पटेल की बललेबाजी में गजब का निखार दिखा। रोहित शर्मा और यशस्वी जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दोनों की ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने कड़ी परीक्षा ली, लेकिन बाद में श्रेयस के आक्रामक तेवर के सामने ये दोनों गेंदबाज फीके पड़ गए।
भारतीय टीम में विराट कोहली शामिल नहीं थे और चर्चित स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल नहीं किया गया लेकिन शुरुआती झटकों के बाद भारतीय टीम ने चैम्पियन का खेल दिखाया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिवसीय सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर से निराश किया। उम्मीद है कि चैम्पियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले वह अपना पुराना फ़ॉर्म प्राप्त कर लेंगे। इस श्रृंखला का अगला मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा। जैसा माना जा रहा है, और यह श्रृंखला चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए एक पूर्व अभ्यास की तरह खेली जा रही है और इसका लाभ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी करने, खासकर प्लेइंग कांबिनेशन को तय करने में निश्चित रूप से मिलेगा।

ये भी पढ़ें :-टी-20 क्रिकेट : जीत के साथ भारत ने अपने नाम की सीरिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *