भारत-पाकिस्तान युद्ध : ड्रोन हमलों के जवाब में इस्लामाबाद तक बरसाए रॉकेट, F-16 और JF-17 को मार गिराया

भारत और पाकिस्तान के बीच अब युद्ध तेज हो गया है। पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने बुधवार की रात भारत पर ड्रोन हमले किए थे जिन्हें भारत ने नाकाम करते हुए लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया था। इससे बौखलाया पाकिस्तान गुरुवार की देर शाम भारत में जम्मू से लेकर गुजरात के कच्छ तक कई जगहों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र (S-400) ने  पाकिस्तान के 8 मिसाइल मार गिराए।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: May 9, 2025 12:41 am

भारत-पाकिस्तान युद्ध अब तेज हो गया है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाये पाकिस्तन ने गुरुवार की देर शाम जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे,  जम्मू विश्वविद्यालय पर ड्रोन से हमले किए। राजस्थान के जैसलमेर में हमला किया। पंजाब और गुजरात के कच्छ इलाके में ड्रोन हमले किए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा, राजौरी, सांबा, कुपवाड़ा, पंजाब के पठानकोट में ड्रोन से हमले किए जिसे भारतीय रक्षा प्रणाली आकाश, N70 और ZSU ने S-400 के साथ मिलकर नाकाम कर दिया।

इसके बाद भारत ने जवाबी हमला किया जिससे पूरा पाकिस्तान दहल गया है। भारत ने न सिर्फ लाहौर और पठानकोट में बल्कि इस्लामाबाद तक रॉकेट बरसाए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ताजा हालात से अवगत कराया। पीएम मोदी भी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

भारत ने पाकिस्तान के AWACS सिस्टम को उड़ाया, दो विमान मार गिराए 

भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत को सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब भारत ने पाकिस्तान के एडवांस्ड वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को ही पंजाब प्रांत में उड़ा दिया। पाकिस्तान इसी से भारत पर निगरानी रखने की कोशिश कर रहा था।  भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक F-16 और दो JF-17 विमानों को भी मार गिराया है। भारतीय सेना की ओर से सभी सीमाओं पर एयर डिफेंस गन IL-17 का इस्तेमाल किया जा रहा है। श्रीनगर, जम्मू, कच्छ, पंजाब के सीमावर्ती इलाके सभी जगहों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था बंद कर ब्लैक आउट कर दिया गया है।

क्रिकेट मैच रद्द 

पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमले को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाल में चल रहे IPL क्रिकेट मैच को बंद कर दर्शकों को घर जाने के लिए कह दिया गया। धर्मशाला के स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच चल रहा मैच 11 वें ओवर में बंद कर दिया गया और स्टेडियम के फ्लड लाइट को बंद कर ब्लैक आउट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :-भारत का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’: पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह,70 ढेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *