इंग्लैंड में पहला टेस्ट 5 विकेट से हारी भारतीय टीम, काम नहीं आए पंत के दो शतक

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैड दौरे की शुरुआत हार से की है।  इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन बनाने थे जिसे उसने आसानी से पूरा कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की हार के लिए दोनो पारियों में मध्यक्रम के बल्लेबाजों  का  पूरी तरह नाकाम रहना, खराब फील्डिंग और औसत दर्जे की बॉलिंग को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस तरह भारत को पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला के पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार मिली।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: June 25, 2025 12:10 am

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैड दौरे की शुरुआत हार से की है।  इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन बनाने थे जिसे उसने आसानी से पूरा कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की हार के लिए दोनो पारियों में मध्यक्रम के बल्लेबाजों  का  पूरी तरह नाकाम रहना, खराब फील्डिंग और औसत दर्जे की बॉलिंग को जिम्मेदार माना जा रहा है। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला का पहला टेस्ट 5 विकेट से हारी।

भारत ने पहली पाली में 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 465 रन ही बना पाई थी। इस तरह भारत के पास पहली पारी में 6 रनों की बढ़त हासिल  थी। भारत ने दूसरी पारी में ऋषभ पंत और केएल राहुल की शतकीय बल्लेबाजी की बदौलत 364 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया। ये लक्ष्य आसान नहीं था लेकिन  इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाज बहुत फीके नजर आए और रही सही कसर भारतीय टीम की घटिया फील्डिंग ने पूरी कर दी।

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी दो पंत और केएल राहुल को छोड़ दें तो पूरी तरह से फ्ल़ॉप रही। स्थापित बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन तो शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दूसरी पारी में अपना खाला भी नहीं खोल सके। ऑल राउंडर के रूप में खेल रहे शार्दुल ठाकुर भी 4 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह दूसरी पारी में 11 में से 6 खिलाड़ियों की दूसरी पारी की बल्लेबाजी में योगदान 16 रन का रहा। टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले  साई सुदर्शन जो पहली पाली में शून्य पर आउट हुए थे दूसरी पाली में भी 30 रन ही बना सके। इसके अलावा करुण नायर ने 20 बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने जरूर संघर्ष किया और 25 रन बनाकर नॉट आउट  रहे।  दूसरी पारी के 364 रनों में केएल राहुल के 137 रन और ऋषभ पंत के 118 रन शामिल हैं। भारत की पूरी टीम दूसरी पारी में 96 ओवर से भी पहले आउट हो गई।

दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजी बेदम नजर आई। जसप्रीत बुमरा और मोहम्मद सिराज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे। ओपेनेर जैक क्राउली 65 और बेन डकेट  ने  149 रन बनाए। इंग्लैंड का पहला विकेट 43 वें ओवर में क्राउली के रूप में गिरा तब तक इंग्लैंड ने 188 रन बना लिए थे। प्रसिद्ध कृष्णा ने क्राउली को आउट  करने के बाद अपने अगले ही ओवर में ओली पोप को आउट कर भारतीय खेमे में थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई लेकिन जो रूट और स्मिथ ने नाबाद रहते हुए क्रमश: 53 और 44 रन बनाकर पहला टेस्ट इंग्लैंड के नाम कर दिया। रवींद्र जडेजा ने बेन स्कोक्स को 33 रन पर आउट किया। शार्दुल ठाकुर को हैरी ब्रूक और बेन डकेट का विकेट मिला।

ये भी पढ़ें :-इंग्लैड दौरा: भारत के टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल, पंत उपकप्तान और..

One thought on “इंग्लैंड में पहला टेस्ट 5 विकेट से हारी भारतीय टीम, काम नहीं आए पंत के दो शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *