ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89 रन) की शानदार साझेदारी की बदौलत यह लक्ष्य 49वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की पारी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन तीसरे विकेट के लिए जेमिमा और हरमनप्रीत ने 189 रन जोड़कर मैच का रुख बदल दिया।
अंत में ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने संयम से खेलते हुए जीत सुनिश्चित की। इस जीत को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में देखा जा रहा है। अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को परास्त करना किसी चुनौती से कम नहीं था। मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान का नया अध्याय है। हमारी लड़कियों ने विश्वास और धैर्य से इतिहास लिखा है।”
क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस मुकाबले को महिला क्रिकेट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक बताया है। भारत का 339 रन का सफल पीछा अब तक का सबसे बड़ा रन चेज साबित हुआ है। देशभर में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर “#ChakDeIndia” ट्रेंड कर रहा है। भारतीय टीम अब रविवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से खिताबी मुकाबला खेलेगी। पूरे देश की निगाहें अब उस ऐतिहासिक फाइनल पर टिकी हैं, जहां भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए मैदान में उतरेगी।
ये भी पढ़ें :-एडिलेड में हार से भारत ने सीरीज भी गंवाई, ‘हीरो’ विराट कोहली का दोनों मैच में ‘जीरो’
https://shorturl.fm/ZIhB5