दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी-20 क्रिकेट श्रृंखला (T-20 cricket series) का तीसरा मैच भी भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला है। दूसरे टी-20 मैच के दौरान भारत को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का कहर झेलना पड़ा था और पूरी टीम केवल 124 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई थी। वरुण चक्रवर्ती की करामाती गेंदबाजी से भारत के लिए कुछ उम्मीदें बंधने लगी थीं लेकिन भारत के तेज गेंदबाज वैसा करिश्मा दुहरा नहीं सके और ट्रिस्टन स्टब्स तथा गेराल्ड कोएत्जी ने अंत में भारत के हाथों से मैच छीन लिया। वर्तमान टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के तीसरा मैच में भी भारतीयों की कड़ी परीक्षा होने वाली है क्योंकि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी तेज और उछाल भरी है।
पहले मैच में संजू सैमसंग और छिटपुट बल्लेबाजों के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव सहित अधिकतर बल्लेबाजों ने अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन ही किया है। सबसे ज्यादा मायूसी अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह से हुई है। अक्षर पटेल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सूर्य कुमार यादव की टीम को अगर चार मैचों वाली इस श्रृंखला में बढ़त हासिल करनी है तो उसे तीसरा मैच में सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच की अग्नि परीक्षा भी पास करनी ही होगी। अगर भारतीय टीम के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा इस मैच में नहीं चले तो तिलक वर्मा या किसी और को ओपनर की भूमिका निभानी होगी और उनके स्थान पर टीम में रमनजीत सिंह की जगह बन सकती है जो मध्य क्रम में तेज बल्लेबाजी करते हैं।
T-20 cricket series में भारत के लिए सबसे अच्छा और सकारात्मक पक्ष उसकी स्पिन गेंदबाजी खासकर वरुण चक्रवर्ती की करामाती गेंदबाजी रही है जिसने पहले मैच में 3 विकेट और दूसरे मैच में 17 रन पर पांच विकेट झटक कर मैच को लगभग भारत की झोली में डाल ही दिया था। भारत के लिए थोड़ा सुकून यह है कि अगर उसके बल्लेबाज नहीं चल रहे तो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भी कमोबेश फ्लाप ही रहे हैं। चाहे कप्तान एडिन र्माकरम हो या हेनरिक क्लासेन या डेविड मिलर, किसी ने भी अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है। बेशक दोनों ही टीमों में कई बड़े खिलाड़ी इस श्रृंखला में भाग नहीं ले रहे लेकिन भारत के लिए दबाव अधिक है क्योंकि टी-20 क्रिकेट श्रृंखलाओं में अभी तक भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है जिसे बनाये रखने की जिम्मेदारी भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव और दूसरे खिलाड़ियों पर है।
ये भी देखें:-पाकिस्तान ने दी Champions Trophy 2025 में भाग न लेने की धमकी
qe1s6w