नई दिल्ली: भारत में मिडल क्लास यानी मध्यम वर्ग का परिवार लंबे समय से नौकरी और सैलरी पर टिका रहा है। लेकिन अब ये तरीका धीरे-धीरे खतरे में आ रहा है। फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के जानकार सौरभ मुखर्जी, जो Marcellus Investment Managers के संस्थापक हैं, ने हाल ही में कहा कि आने वाला समय नौकरी करने वालों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है।
❝ अब ज़िंदगी भर की नौकरी का ज़माना नहीं रहा ❞
एक पॉडकास्ट में बात करते हुए सौरभ मुखर्जी ने कहा:
“मुझे लगता है कि ये दशक उस दौर का अंत करेगा जब पढ़े-लिखे लोग एक ही कंपनी में 30 साल तक नौकरी करके अपना घर चलाते थे।”
उनका कहना है कि भारत में मिडल क्लास जिस मॉडल पर बना था, वह अब मशीनों और नई तकनीक की वजह से बदल रहा है।
अब मशीनें करने लगी हैं इंसानों का काम
सौरभ मुखर्जी ने बताया कि अब कई ऐसे काम जो पहले लोग करते थे, अब AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटर कर रहे हैं। जैसे उन्होंने बताया कि:
“गूगल का एक तिहाई काम अब AI कर रहा है। यही चीज अब भारत की IT, मीडिया और बैंकिंग जैसी इंडस्ट्री में भी हो रही है।”
इसका मतलब है कि बीच-बीच की नौकरी, जहां लोग 10-15 साल के अनुभव के बाद टिके रहते थे, अब खतरे में हैं।
अब बिज़नेस की ओर बढ़ने का समय
हालांकि इस मुश्किल वक्त में भी एक रास्ता है – और वो है अपना काम शुरू करना। सौरभ मुखर्जी ने कहा कि भारत में जनधन, आधार और मोबाइल (जिसे JAM कहा जाता है) की वजह से अब हर किसी को बिज़नेस करने का मौका मिल सकता है।
“अगर हम वही मेहनत और टैलेंट अपने बिज़नेस में लगाएं, जो अब तक नौकरी में लगाते थे, तो भारत बहुत आगे जा सकता है।”
सोच बदलने की ज़रूरत है
सौरभ मुखर्जी ने यह भी कहा कि हमारे देश में लोग सिर्फ सैलरी को ही सफलता समझते हैं। लेकिन अब ज़रूरत है सोच को बदलने की।
“हमें बच्चों को सिर्फ नौकरी करने वाला नहीं, बल्कि सोचने और हल निकालने वाला बनाना चाहिए।”
नतीजा क्या है?
सौरभ मुखर्जी की बात से साफ है कि अब वही लोग आगे बढ़ेंगे जो बदलती दुनिया के साथ खुद को भी बदलेंगे। जो लोग नौकरी पर ही टिके रहेंगे, उनके लिए आने वाला समय थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन जो लोग खुद कुछ शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए ये समय एक अच्छा मौका भी है।
यह भी पढ़े:अब बिहार की राजनीति पर फोकस करेंगे चिराग पासवान, बिहार की सियासत गरमाई
Awesome https://shorturl.at/2breu
Awesome https://shorturl.at/2breu
Good https://shorturl.at/2breu
Awesome https://lc.cx/xjXBQT
Awesome https://lc.cx/xjXBQT
wgnzdh