आमतौर पर गर्मियों में लोग छुट्टियां मनाने देश और दुनिया के अन्य शहरों में घूमने जाते हैं। बजट विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने सस्ते हवाई सफर के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। अगर कोई यात्री इस ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग करता है, तो वह महज 1199 रुपये में हवाई सफर का लुत्फ उठा सकता है। यह ऑफर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए है। इसके साथ ही एयरलाइंस ने महिला यात्रियों के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की है।
इंडिगो एयरलाइंस का शानदार डिस्काउंट ऑफर, जाने कितना किराया
कंपनी ने बुधवार को एक ‘पोस्ट’ पर जारी बयान में बताया कि इंडिगो एयरलाइंस ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए शानदार टिकट बिक्री ऑफर पेश किया है। इंडिगो के इस ऑफर में हवाई किराया 1,199/-रुपये से शुरू होगा। इंडिगो की यह सेल 29 मई से 31 मई 2024 तक चलेगी। इस दौरान बुक टिकट पर 01 जुलाई से 30 सितंबर 2024 के बीच सफर किया जा सकेगा। इसके साथ ही यात्री अपनी पसंदीदा सीट चुनने के लिए शुल्क पर 20 फीसदी तक के स्पेशल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे।
एयरलाइन ने महिला यात्रियों के लिए सीट चयन की नई सुविधा किया पेश
बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बाजार अनुसंधान के बाद महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधा की पेशकश की है। इसके तहत सीट बुक करने वाली महिलाएं अब वेब चेक-इन के समय अन्य महिला यात्रियों द्वारा बुक की गई सीटों के बारे में जानकारी हासिल करके अपने लिए अनुकूलित सीट का सिलेक्शन कर सकती हैं।
इंडियो एयरलाइन के सेल्स हेड ने डिस्काउंट ऑफर की बताई खासियतें
इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा कि हमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए लिमिटेड सेल्स ऑफर का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। मल्होत्रा ने बताया कि यह स्पेशल ऑफर उन यात्रियों के काफी फायदेमंद साबित होगा, जो बजट के अनुकूल एक यादगार हवाई सफर का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सस्ती दरों पर टिकट बिक्री किराया, परफॉर्मेंस, बेहतर सर्विस देने की इंडिगो की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।
उल्लेखनीय है कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस देश की सबसे बड़ी घरेलू विमानन कंपनी है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2024 में 80 लाख यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइन की सेवाएं लीं।