IPL 2024 : Trent Boult ने रचा इतिहास, हासिल की खास उपलब्धि

Rajasthan Royals (RR) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के पावरप्ले में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बोल्ट ने यह उपलब्धि शुक्रवार को Indian Premier League 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ क्वालीफायर 2 में हासिल की।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट
Written By : वंदना दुबे | Updated on: May 25, 2024 9:43 am

बोल्ट ने लीग के चल रहे 17वें संस्करण के सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में अपने चार ओवर के स्पेल में 45 रन देकर तीन विकेट लिए।

पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम

इस स्पैल के साथ, बोल्ट ने पावरप्ले में अपने विकेटों की संख्या 62 तक पहुंचा दी और आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वह SRH के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से पीछे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में 71 विकेट लिए हैं।

पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज संदीप शर्मा (59 विकेट), दीपक चाहर (58 विकेट), उमेश यादव (58 विकेट) और ईशांत शर्मा (57 विकेट) हैं।

IPL 2024 में बोल्ट ने पावरप्ले में लिए 12 विकेट

बोल्ट ने पावरप्ले में एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। उन्होंने लीग के चल रहे 17वें संस्करण के पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट दर्ज किए हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में पावरप्ले में 12 विकेट लिए हैं।

आईपीएल 2024 के पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज भुवनेश्वर (10 विकेट), मिशेल स्टार्क (9 विकेट), वैभव अरोड़ा (8 विकेट) और खलील अहमद (8 विकेट) हैं।

हैदराबाद-राजस्थान के मैच पर एक नजर

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज उनके विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन थे, जिन्होंने 34 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी (37) और ट्रैविस हेड (32) ने भी अपनी तरफ से महत्वपूर्ण रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए, बोल्ट और आवेश ने अपने चार ओवर के स्पेल में तीन-तीन विकेट हासिल किए, जहां उन्होंने क्रमशः 45 और 27 रन दिए। संदीप ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए ध्रुव जुवेल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए, उनके अलावा यशस्वी जयसवाल ने 42 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद ने 3, अभिषेक शर्मा ने 2 और पैट कमिंस व टी नटराजन ने 1-1 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *