Ishan Kishan बने झारखंड के हीरो! दमदार वापसी से बढ़ी BCCI की चिंता

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने अपने शानदार खेल से टीम में वापसी का दावा ठोक दिया है। झारखंड की टीम की कप्तानी करते हुए ईशान ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा जबकि दूसरी पारी में 41 रन बनाकर नाबाद रहे और एक असंभव लग रही जीत को झारखंड की झोली में डाल दिया।

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: August 20, 2024 1:11 pm

मैच में झारखंड को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और सिर्फ दो गेंदें बची थीं। ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और मध्य प्रदेश के गेंदबाज आकाश राजावत की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मुकाबले को समाप्त कर दिया।

Ishan Kishan का शतक

लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan ने लाल गेंद क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने डोमेस्टिक सीजन शुरू होने से पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया.

उन्होंने झारखंड के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पहली पारी में शतक लगाने के बाद झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने मध्य प्रदेश पर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाकर एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं.

उन्होंने पहली पारी में 114 गेंदों में 107 रन बनाए। स्टार क्रिकेटर ने सिर्फ 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जबकि दूसरी पारी में नाबाद 41 रनों की पारी खेली।

इस मैच में झारखंड को जीत के लिए 1 रनों की जरूरत थी और सिर्फ दो विकेट बचे थे। ईशान किशन ने मोर्चा संभाला और मध्य प्रदेश के गेंदबाज आकाश राजावत की गेंद पर दो छक्के लगाकर मुकाबले को समाप्त कर दिया। धोनी के अंदाज में ईशान ने टीम को जीत दिलाकर सभी का दिल जीत लिया। झारखंड ने यह मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। अगर वह आगामी रणजी सत्र में भी इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी टीम में वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा।

 कॉन्ट्रैक्ट से धोया था हाथ

ईशान के रणजी ट्रॉफी में भी वापसी करने की उम्मीद है. उन्होंने पिछला घरेलू फर्स्ट क्लास मैच दिसंबर 2022 में खेला था. घरेलू क्रिकेट से दूर रहने के उनके फैसले से उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा था. अब ईशान ने बुची बाबु टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाकर सबका दिल जीत लिया है. वह रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. अगर उन्होंने लगातार इसी तरह का खेल दिखाया तो हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ जाएगी। ईशान को टीम में जगह देने के लिए किसी को टीम से बाहर करना होगा।

जय शाह ने दी थी इन्स्ट्रक्शन

BCCI  सचिव Jai Shah ने दोहराया था कि Ishan Kishan को नियमों का पालन करना होगा और घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. जहां तक ईशान के इंटरनेशनल करियर की बात है, तो 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था.

First Team में नहीं थे ईशान

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी ने कहा था, “ईशान के मामले में, यह कभी भी टैलेंट के बारे में नहीं था. यह केवल इस बारे में था कि क्या वह वापसी के लिए तैयार हैं ? निर्णय उनको लेना था. जब उन्हें शुरुआती सूची (बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम) में शामिल नहीं किया गया था, तो यह केवल इसलिए था क्योंकि हमने उनसे संपर्क नहीं किया था. जिस क्षण उन्होंने वापसी की इच्छा व्यक्त की, उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया.”

ये भी पढ़े –Ronaldo ने किया स्कोर लेकिन सऊदी सुपर कप में Al-Nassar अल-हिलाल से 4-1 से हारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *