ISIS terrorist arrested: दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS का आतंकी गिरफ्तार

ISIS Terrorist Arrested: देश की राजधानी दिल्ली से खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS का आंतकी रिजवान गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. ISIS के आतंकी रिजवान की तलाश NIA को लंबे समय से थी.

दिल्ली से ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान गिरफ्तार
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 9, 2024 12:14 pm

ISIS terrorist arrested

दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS के आतंकी रिजवान को गिरफ्तार किया है. ISIS का अतंकी रिजवान NIA की लिस्ट में मोस्ट वाटेंड था. ISIS के इस खतरनाक आतंकवादी पर 3 लाख रुपये का इनाम था.

ISIS के पुणे मॉड्यूल में थी रिजवान की भूमिका

आतंकी रिजवान की पुणे ISIS मॉड्यूल में अहम भूमिका थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था. रिजवान की गिरफ्तारी भारत की सुरक्षा दृष्टिकोण से काफी अहम है.

रिजवान की गिरफ्तारी काफी अहम

NIA ने पहले भी इसी मॉड्यूल में शामिल रिजवान के कई साथियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान स्पेशल सेल ने पिस्तौल समेत हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है, जिससे रिजवान के आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने का संकेत मिलता है. रिजवान सालों से पुलिस की पकड़ से बच रहा था. रिजवान की गिरफ्तारी से भारत में सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने में कामयाबी मिलेगी. ISIS terrorist arrested का अर्थ यह भी निकाला जा सकता है कि पुलिस को रिजवान के रूप में आईएसआईएस का एक ऐसा शख्स मिल गया है जो भारत में इसके फैल रहे नेटवर्क का पूरा ब्योरा मुहैया करा सकता है।

आतंकवाद विरोधी अभियानों में सफलता

रिजवान की गिरफ्तारी भारत में ISIS से जुड़े आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता है. मॉड्यूल से जुड़े बाकी भगोड़ों का पता लगाने के लिए रिजवान अहम कड़ी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :-ISIS की देश को दहलाने की साजिश, खुलासे से मची सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *