Election Date Announced: जम्मू- कश्मीर और हरियाणा चुनाव की तारीखें घोषित

चुनाव आयोग ने आज जम्मू कश्मीर व हरियाणा के विधानसभा चुनावो की तारीखों का ऐलान कर दिया । जम्मू कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे 18 सितंबर,25 सितंबर और 1 अक्टूबर। वही हरियाणा में चुनाव एक ही चरण में खत्म हो जाएगें 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, दोनों ही राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे ।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 16, 2024 7:49 pm

Jammu – kashmir and Haryana: आज जम्मू- कश्मीर के लोगों के लिए खुशखबरी है। चुनाव आयोग ने प्रदेश में विधानसभा की 90 सीटों पर Election की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह जम्मू- कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद पहला चुनाव है, इससे पहले साल 2014 में आखिरी विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई थी।

जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे

पहला चरण– 18 सितंबर 2024

दूसरा चरण – 25 सितंबर 2024

तीसरा चरण- 1 अक्टूबर 2024

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एक हिंदी पट्टी के राज्य हरियाणा में भी Election की तारीख का ऐलान किया है। यहां 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों ही राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।

पहले जम्मू-कश्मीर के बारे में

जम्मू-कश्मीर में कितनी विधानसभा सीटे हैं

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटे हैं और सरकार बनाने के लिए 46 सीटें लाना आवश्यक है, जिसमें 74 जनरल, 9 अनुसूचित जाति और 7 अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है। पिछला चुनाव यहां, आज से 10 साल पहले 2014 में हुआ था, वह भी 87 सीटों पर जिसमें पीडीपी ने 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कांफ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटे जीती थीं और सरकार पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर बनाई थी।

नामांकन करने की तारीख

पहले फेज के लिए – 27 अगस्त को नामांकन करना है

दूसरे फेज के लिए – 5 सितंबर

तीसरा फेज के लिए- 12 सितंबर

पहले फेज में  जम्मू कश्मीर की इन सीटों पर होगा मतदान

पंपोर, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, कुलगाम, देवसर, अनंतनाग, पहलगाम,डोडा और बनिहाल

दूसरे फेज की सीटें

गांदरबल, हजरतबल, खानयार, लाल चौक, ईदगाह, बडगाम, जदीबल, चदूरा, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, नौशेरा, पुंछ हवेली, चरार-ए-शरीफ, मेंढर राजौरी ( एसटी)

तीसरे फेज की सीटें

करनाह, कुपवाड़ा, लोलाव, हंदवाडा, सोपोर,  रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, सोनावारी, बांदीपोरा, उधमपुर पश्चिम, चेनानी, विजयपुर, हीरानगर, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, आरएस पुरा जम्मू दक्षिण

लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू-कश्मीर का प्रदर्शन

अभी हाल ही में जो लोकसभा चुनाव गए हैं उनमें जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बहुत उत्साह दिखाया। पूरे प्रदेश में 58. 46 फीसदी  वोटिंग हुई थी जो  पिछले 35 वर्षों में सबसे अधिक है, यहां पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुए थे और इनमें दो सीटे नेशनल कांफ्रेंस, दो बीजेपी और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर राशिद ने जीती थी।

अब हरियाणा  विधानसभा चुनाव की बात

16 अगस्त को ही हरियाणा के विधानसभा Election की भी तारीखों का ऐलान हो गया है। हरियाणा में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें 73 जनरल और 17  SC सीटे हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि कुल मिलाकर 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें 7132 शहर में और 13,497 गांव में होंगे। 2 करोड़ वोटरों के लिए पूरा मतदान एक चरण में ही पूरा हो जाएगा। यहां वोटिंग 1 अक्टूबर को है और नतीजे 4 अक्टूबर को आ जाएंगे।

2019 के चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं और उन्होंने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी (10 )सीटे के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई। कांग्रेस को 31 सीटे मिली थीं और उसे विपक्ष में बैठना पड़ा था।

चुनाव आयोग ने बताया महाराष्ट्र को इसमें क्यों नहीं जोड़ा गया

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू- कश्मीर में चुनाव कराने की वजह से इस बार महाराष्ट्र को साथ नहीं ले पाए क्योंकि सारे अर्ध सैनिक बल इन दो चुनाव में व्यस्त होंगे और महाराष्ट्र में अगले 2 महीने कई त्यौहार भी हैं  इसलिए उसके चुनाव बाद में कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-

Rajya Sabha Bye-Election : तारीख हुई घोषित, 9 राज्यों की 12 सीटों पर होने जा रहा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *