Jammu-Kashmir Assembly Polls: पहले चरण में पड़े करीब 59% वोट, पुलवामा में सबसे कम तो किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा हुआ मतदान

Jammu-Kashmir Assembly Polls: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 जिलों की 24 सीटों पर 58.85% मतदान हुआ है। किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23% और पुलवामा में सबसे कम 46.03% वोटिंग हुई है । मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: September 18, 2024 10:46 pm

Jammu-Kashmir Assembly Polls: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 18 सितंबर बुधवार को शाम 6 बजे संपन्न हुआ। 7 जिलों की 24 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कुल 58.85 प्रतिशत मतदान हुआ। किश्तवाड़ में सबसे अधिक वोटिंग हुई है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुआ चुनाव 

2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था। इसे राज्य की जगह केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था। जिसके बाद से पहली बार यहां विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में लोग बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहें हैं। जम्मू-कश्मीर में 10 साल पहले 2014 में पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था।

Jammu-Kashmir Assembly Polls में किश्तवाड़ सीट पर 77.23 प्रतिशत मतदान

किश्तवाड़ सीट पर 77.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक है। सबसे कम मतदान पुलवामा सीट पर हुआ है। यहां केवल 46.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं।

Jammu-Kashmir Assembly Polls के मतदान केंद्रों के बाहर की गई सख्त सुरक्षा व्यवस्था

चुनाव को आतंकवादी प्रभावित नहीं कर सके इसके लिए मतदान केंद्रों के बाहर कई लेयर वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, और शोपियां तथा जम्मू संभाग के डोडा, रामबन, किश्तवाड़ में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए थे।

किश्तवाड़ में मतदाताओं की गलत पहचान के कारण हंगामा होने के चलते मतदान कुछ देर के लिए रोका गया। जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में मतदाता सुबह से ही मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़े थे। उन्होंने चुनाव में हिस्सा लेने में सक्षम होने पर खुशी व्यक्त की। लोगों ने उम्मीद जताई कि चुनाव के बाद जम्मू- कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल हो जाएगा।

23 लाख मतदाता और 219 उम्मीदवार

पहले चरण में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 23 लाख से ज्यादा मतदाता थे। 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में थे। यहां तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं। अब 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इसी दिन नतीजे आएंगे।

 

ये भी पढ़ें: किताब का हिसाब (Book Review) : रंगों के प्रयोग को समझने के लिए बहुत उपयोगी है लक्ष्मी नाथ झा लिखित ‘मिथिला की सांस्कृतिक लोक-चित्रकला’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *