Jammu-Kashmir Election Result
रुझानों में जम्मू- कश्मीर में नेक्रां- कांग्रेस गठबंधन को बहुमत
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. 90 सीटों वाली इस विधानसभा में गठबंधन को 51 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं पीडीपी 3 सीट पर और बीजेपी को 28 सीट पर बढ़त है. अन्य को सात सीटे मिल रही हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला अपनी दोनों सीटों से आगे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं.
महबूबा मुफ्ती की बेटी की हार
पीडीपी की उम्मीदवार और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तीजा मुफ्ती बिजबेहरा सीट से चुनाव हार गई हैं. उन्होंने कहा, लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं. उधर, भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से 11 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं.
Jammu-Kashmir Election Result
अन्य के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं
जम्मू- कश्मीर चुनाव में इंजीनीयर राशिद की पार्टी समेत अन्य छोटे दल के प्रत्याशी भी मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. रुझानों में अन्य के खाते में 7 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं.
जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित
जम्मू -कश्मीर में 5 अक्टूबर को आए एग्जिट पोल में 5 सर्वे में NC-कांग्रेस की सरकार को बहुमत दिया था. 5 एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है. यानी छोटे दल और निर्दलीय विधायक किंगमेकर होंगे.
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हुए थे चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई. वोटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी 20 मतगणना केंद्रों और जिला मुख्यालयों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है. साल 2019 में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है. एग्जिट पोल में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान था.
ये भी पढ़ें : Omar Abdullah का बीजेपी पर हमला: 2014 के बाद जम्मू में उग्रवाद बढ़ने पर मांगा जवाब