जवानों ने 5 हजार से ज्यादा गोलियां बरसाईं
Jammu-Kashmir के कठुआ में पहाड़ी और जंगल में छिपे आंतकियों को खदेड़ने के लिए सेना के जवानों ने आतंकियों पर 5000 से ज्यादा गोलियां बरसाईं. जिससे आतंकी मौके से भाग निकले.जवानों की लगातार फायरिंग से पूरा इलाका धुआं-धुआ हो गया. भारतीय सेना के पराक्रम के आगे आंतकी टिक नहीं सके और भाग निकले.
बारिश से हवाई निगरानी में मुश्किलें
घाटी में भारी बारिश से ड्रोन और हेलीकॉप्टरों के जरिए हवाई निगरानी मुश्किल हो गई. अधिकारियों ने बदनोटा गांव के पास घात लगाकर किए गए हमले की घटनाओं को एक साथ जोड़ना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि तीन लोगों का समूह में आतंकवादियों ने पहाड़ी पर दो जगहों पर खुद को छिपा लिया और घने जंगल में छिपकर सैनिकों को ग्रेनेड और गोलियों के हमले से चौंका दिया. जब ट्रक दोपहर 3.30 बजे माचेडी-किंडली-मल्हार रोड पर एक मोड़ पर पहुंचे थे, तभी उन पर भारी गोलीबारी की गई.
26 लोगों को हिरासत में लिया गया
कठुआ जिले में सैन्य बलों के ट्रकों पर हमला मामले में जवानों ने 26 लोगों को हिरासत में लिया. आतंकियों को जानकारी देने और पनाह देने के संदेह में सभी को हिरासत में लिया गया है. सेना के जवान इन लोगों से पूछताछ कर रही है.
आतंकियों को मदद के खिलाफ चेतावनी
सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने Jammu-Kashmir के लोगों को आतंकियों को आश्रय, भोजन देने या छिपने में मदद करने वालों को सख्त चेतावनी दी है. जम्मू में आतंकवाद से जुड़ी हिंसा में हाल ही में हुई बढ़ोतरी ने ऊपरी इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है. ग्रामीणों ने आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए ग्राम रक्षा समूहों को मजबूत करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :-Terrorist Attack: सेना के वाहन पर घात लगाकर किया हमला, 5 जवान शहीद