जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या से बिहार में माहौल गरमाया

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना जिले के मोकामा में गुरुवार को जन सुराज पार्टी के प्रचारक दुलारचंद यादव की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि वे पार्टी प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे, तभी बदमाशों ने पहले उन्हें गोली मारी और फिर वाहन से कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रहे कई आपराधिक मामलों के अभियुक्त दुलारचंद यादव की हत्या [मृतक की फाइल फोटो़] से तनाव के बाद तैनात पुलिस बल
Written By : डेस्क | Updated on: October 30, 2025 11:39 pm
घटना के बाद मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में तनाव फैल गया है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। परिजनों और समर्थकों ने इस हत्या के पीछे प्रतिद्वंद्वी दल के प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है।

दुलारचंद यादव मोकामा क्षेत्र के पुराने प्रभावशाली नेताओं में माने जाते थे। वे पहले राजद और जदयू से जुड़े रहे थे और बाद में जन सुराज पार्टी के साथ आ गए। उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें रंगदारी, हमला और अवैध हथियार रखने जैसे आरोप शामिल रहे हैं। इसके बावजूद वे इलाके में एक मजबूत जनाधार रखते थे और स्थानीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

इस हत्या ने न केवल मोकामा बल्कि पूरे बिहार के चुनावी माहौल को झकझोर दिया है। घटना को लेकर विभिन्न दलों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। जन सुराज पार्टी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है, वहीं सत्ता पक्ष ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है।

मोकामा की राजनीति पहले से ही बाहुबली छवि और हिंसा के लिए चर्चित रही है। दुलारचंद यादव की हत्या ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिहार की राजनीति में अपराध और शक्ति प्रदर्शन अब भी चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-बिहार चुनाव : महागठबंधन के ‘तेजस्वी प्रण ’में लगाई गई वादों की झड़ी, एनडीए ने किया कटाक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *