बिहार में 14 अप्रैल को सतुआन मनाया गया। सूर्य के मीन से मकर राशि में आने के दिन सतुआन मनाया जाता है। रबी फसल होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले इस पर्व के दिन सत्तू खाने का विशेष महत्व है। इस विशेष दिन को भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने सत्तू से बने बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा के स्वाद आनंद लेते अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की साथ ही भोजपुरी में उसके स्वाद की सराहना करते हुए लिखा- ‘गजब स्वाद बा।’
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिट्टी-चोखा के स्वाद का आनंद लेते केइची ओनो की तस्वीर और उसके साथ उनका लिखा- ‘गजब के स्वाद बा (ग्रेट)’ तेजी से वायरल हो रहा है। जापान के राजदूत ओनो गत शुक्रवार को बोध गया गए थे। वहां उन्होंने महाबोधि मंदिर परिसर स्थित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया था और बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान भी लगाया था। उनके साथ एक पूरा प्रतिनिधिमंडल था जिसमें जापान टूरिज्म एजेंसी के कमिश्नर नाओया हराइकावा और जापान एंबेसी के सेकंड सेक्रेटरी यूरता साइटो के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
आज X पर उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है- अंतत: दुनिया भर में मशहूर लिट्टी-चोखा का स्वाद लेने का मौका मिल गया- गजब स्वाद बा।
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने अपने बिहार दौरे के बारे मे्ं लिखा है कि जापान टूरिज्म एजेंसी के कमिश्नर के साथ जापान सरकार द्वारा वित्त पोषित बिहार नेशनल हाईवे इंम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट दा दौरा किया। इस परियोजना से बिहार में यात्रा करने में समय की बहुत बचत होगी। इसके साथ ही इसका आर्थिक और पर्यटन को बढ़ावा देने में काफी योगदान देगा।
ये भी पढ़ें :-बिहार बजट : 3.17 लाख करोड़ होंगे खर्च, जानें आधी आबादी के लिए क्या है खास
https://hrv-club.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=6885
http://toyota-porte.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=3375
http://passo.su/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=4313
https://vitz.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=4918
http://wish-club.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=5362
https://myteana.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=6742
https://mazda-demio.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=6346
http://toyota-porte.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=3342
http://terios2.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=4756
https://myteana.ru/forums/index.php?autocom=gallery&req=si&img=6684
Anna Asti – По Барам скачать песню в mp3 и слушать онлайн https://shorturl.fm/cEROJ