Jharkhand : चुनाव से पहले दल बदल का खेल तेज…BJP ने JMM को दिया फिर बड़ा झटका

विधानासभा चुनाव से पहले झारखंड में राजनीतिक उठापटक और दल बदल का खेल तेज हो गया है.कोल्हान टाइगर पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद संथाल इलाके से झामुमो के एक और बड़े नेता ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पांच बार के विधायक लोबिन हेम्ब्रेम बीजेपी में शामिल हो गए

लोबिन हेम्ब्रम ने थामा बीजेपी का दामन
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 31, 2024 6:11 pm

बीजेपी में शामिल हुए पांच बार के विधायक लोबिन हेम्ब्रेम

Jharkhand के संताल परगना से JMM का बड़ा चेहरा और पांच बार के विधायक लोबिन हेब्रम ने पार्टी को बाय- बाय कर दिया है. पूर्व सीएम चंपई सोरेन की तरह लोबिन हेब्रम ने भी हरा गमझा उतारकर बीजेपी का भगवा पट्टा धारण कर लिया है. रांची में बीजेपी के सहप्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में लोबिन ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “लोबिन हेम्ब्रेम का भाजपा में स्वागत है. उनका अनुभव और जनता के बीच पकड़ पार्टी को और मजबूती प्रदान करेगी. चंपई सोरेन ने भी हेम्ब्रोम के इस कदम की सराहना की और इसे राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.

शिबू सोरेन वाली पार्टी नहीं रही झामुमो- लोबिन

लोबिन ने कहा कि आज का झामुमो शिबू सोरेन वाली पार्टी नहीं है. उनके बेटे हेमंत सोरेन ने पार्टी के मूल आदर्शों को विलुप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन की शराबबंदी के फैसले के बावजूद उनके बेटे ने झारखंड में छत्तीसगढ़ वाला मॉडल को लागू कर दिया.

शिबू सोरेन ने मुझे राजनीति सिखायी-लोबिन

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता लेने के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि बचपन से 2024 तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए समर्पित रहा. मुझे दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने हाथ पकड़कर राजनीति सिखायी. उन्होंने ही सिखाया कि जहां भी गलत हो रहा हो, उसका विरोध करो.

संताल परगना की बदल रही है डेमोग्राफी

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि संताल परगना क्षेत्र में डेमोग्राफी बदल रही है. महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. आदिवासी महिलाओं से दूसरे समुदाय के लोग शादी कर रहे हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है. इतना सब होने के बाद भी हेमंत सोरेन वोट की राजनीति कर रहे हैं. कोई कार्रवाई नहीं कर रहे.

भाजपा ही कर सकती है Jharkhand का विकास

चंपाई सोरेन के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम ने भी कहा कि झारखंड का विकास भाजपा ही कर सकती है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारे राज्य का विकास करेंगे. इसलिए Jharkhand के विकास के लिए मैंने भाजपा का दामन थामा है.

ये भी पढ़ें:-Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में सीता को मिला ‘वनवास’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *