Jaisalmer में भारी बारिश के चलते सोनार किले की गिरी दीवार, छत गिरने से 3 लोगों की मौत

Jaisalmer Heavy Rainfall: जैसलमेर में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव हो गया है। जिले में मॉनसून की बारिश के चलते कुछ गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। भारी बारिश की वजह से सोनार किले की दीवार को भी क्षति पहुंची है।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 6, 2024 3:09 pm

Jaisalmer Heavy Rainfall : जैसलमेर में सोमवार सुबह से शुरू हुई बारिश पूरे दिन जारी रही, जिस कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग की माने तो जैसलमेर में सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार सुबह तक यानी 24 घंटों में 95.2 मिमी बारिश मापी गई है। यहां पर सोनार किले की एक दीवार भी भारी वर्षा के कारण ढह गई है।

सोनार किले की दीवार टूटी 

Jaisalmer

सोमवार को जैसलमेर में भारी बारिश हुई और पूरी रात जारी रही। दुर्भाग्य से, मोहनगढ़ इलाके में घर की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई । मंडाओ गांव में बाढ़ के कारण कुछ मजदूर छत पर फंस गए, लेकिन प्रशासन ने उन्हें बचा लिया। बारिश ने सोनार किले की दीवार को भी नुकसान पहुंचाया है। कई अन्य घरों और पेड़ों को भी काफ़ी क्षति झेलनी पड़ी है।

स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

भारी बारिश के कारण मंगलवार को भी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद हैं। इसके साथ ही 24 घंटे शुरू रहने वाला कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। ताकि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तुरंत फोन करके मदद की जा सके। इसके साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर रहकर काम कर रहा है।

कई गांवों का टूटा संपर्क

Jaisalmer

जिले में सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद से कई गांवों का संपर्क टूट गया है। सड़कों पर जल भराव के चलते जगह जगह आने जाने के रास्ते बंद हो गए हैं। कई सड़क मार्ग तो टूट भी गए हैं। जिले में सम-धनाना मार्ग, कुलधरा-खाभा मार्ग, हड्डा गांव का मार्ग, इसके साथ ही नहरी इलाकों में भी भारी बारिश के कारण रास्ते पूरी तरह बाधित हो गए हैं। अमूमन सभी गांवों में पानी आया है। जिससे लोग घरों में ही छिपे हुए हैं।

मंगलवार को भी मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। वहीं मंगलवार को मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत जिले में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो Jaisalmer में पिछले 24 घंटे में (सोमवार सुबह 8:30 से मंगलवार सुबह 8:30 तक) कुल 95.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

 

ये भी पढ़ें : Indian Table Tennis : महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *