देवघर में बस की ट्रक से टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

झारखंड़ के देवघर में मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे के करीब कांवड़ियों से भरी बस की रसोई गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें 18 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

Written By : ध्रुव गुप्ता | Updated on: July 29, 2025 8:41 pm

सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकल रहे हैं। इसी बीच एक दुखद घटना में 18 कांवड़ियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। झारखंड़ के देवघर जिले के मोहनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों की बस की ट्रक से टक्कर हुई। आईजी ने बताया कि टक्कर के बाद बस ड्राइवर वाहन से गिर गया और स्टीयरिंग व्हील पर किसी के न होने के कारण, बस कुछ देर तक चलती रही और फिर ईंटों के ढेर से टकरा गई जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार राहत बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने का कार्य शुरू किया। दुर्घटना की जानकारी मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को दी गई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। वहां पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण लोगों ने भी बचाव कार्य में सहायता की। देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि 24 घायलों में से आठ को देवघर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने इस बात की पुष्टी की है कि 32 सीटों वाली बस जमुनिया जंगल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति नाजुक है। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु गंगा जल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम में पूजा करने जा रहे थे।

इस दुर्घटना पर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘’मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है । बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’’

झारखंड़ के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, “ज़िला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों के साथ घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मृत श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”झारखंड़ के देवघर में हुई इस दुर्घटना पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी शोक व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें – राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, 28 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *