देश भक्ति का जज्बा जगाने वाली ‘केसरी चैप्टर 2′ फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है लेकिन फिल्म की सभी घटनाओं को ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर वास्तवित होने का दावा नहीं किया गया है जिससे फिल्म की कहानी पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप नहीं लगे।
इस कोर्ट रूम ड्रामा में अक्षय कुमार अपने फुल फॉर्म में हैं और दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। आर. माधवन के अभिनय की भी तारीफ हो रही है। अनन्या पांडे भी फिल्म में अच्छी लगी हैं लेकिन उनकी भूमिका काफी छोटी है। यहां ये उल्लेख करना जरूरी है कि फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है। नायर ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई बताने के लिए लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में उनकी भूमिका वकील के रूप में अक्षय कुमार ने निभाई है। अनन्या पांडे उनकी सहायक वकील के रूप में हैं। आर. माधवन एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं।
निगेटिव रोल में होने के बावजूद फिल्म में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने मिलकर किया है। फिल्म का निर्देशन करन सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा है इसलिए फिल्म में गानों के लिए बहुत गुंजाइश बहुत नहीं है। इसके बावजूद पूरी फिल्म दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म की कहानी शंकरन नायर के बेटे रघु पलात और पुत्र वधु पुष्पा पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। लेकिन फिल्म की घटनाओं को ऐतिहासिक दस्तावेज बताने से परहेज किया गया है।
दर्शकों का इस फिल्म को मिल रहे भरपूर समर्थन का ही परिणाम है कि ये फिल्म पहले दो दिन के कलेक्शन के मामले में 10 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म ‘जाट ‘ को पीछे छोड़ चुकी है। सबसे बड़ी बात है कि फिल्म देखकर निकलने वाले दर्शकों में ये फिल्म राष्ट्र प्रेम की भावना जगाती है।
रेटिंग- 4/5
ये भी पढ़ें :-‘जाट’ फिल्म विवादों में घिरी: चर्च सीन पर सनी देओल समेत मेकर्स पर केस दर्ज
Very good https://shorturl.at/2breu