कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी पड़ी भारी

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को शिवसेना के नेता और  महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है।

Written By : डेस्क | Updated on: March 24, 2025 11:14 pm

कुणाल कामरा ने एक शूट के दौरान बगैर  शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे का नाम लिए की गई टिप्पणी से पूरे महाराष्ट्र के शिव सैनिकों में आक्रोश है। शिंदे के लिए कामरा ने अपनी पैरोडी में “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल किया था।

इस टिप्पणी के बाद सोमवार को, बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में अवैध तरीके से बनी संरचनाओं को गिराना शुरू कर दिया है। कामरा ने इसी स्टूडियो में दिल तो पागल है गाने पर पैरोडी बनाकर विवादास्पद स्टैंड-अप कॉमेडी की शूटिंग की थी, जिसमें डिप्टी सीएम के खिलाफ “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल कर तंज कसा था।

उल्लेखनीय है कि कामरा के खिलाफ खार थाने में कल ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। कामरा अभी मुंबई से बाहर पांडिचेरी में हैं।

उल्लेखनीय है कि कल रविवार की शाम शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल और उस होटल में तोड़फोड़ की थी जहाँ शो की रिकॉर्डिंग की गई थी। स्टैंड-अप कॉमेडी शो में, कामरा को दिल तो पागल है की धुन पर एक पैरोडी गीत गाते दिखाया गया था, जिसमें शिंदे के हुलिया का वर्णन करते हुए 2022 में अविभाजित शिवसेना से दलबदल का उल्लेख करते हुए ‘गद्दार’ कह कर संबोधित किया गया था। तोड़फोड़ की घटना के बाद भी कामरा ने कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं जताई है। उन्होंने भारतीय संविधान की एक प्रति पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा है : “आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता।”

हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की घटना को लेकर शिवसेना उद्धव गुट ने उपमुख्यमंत्री शिंदे की आलोचना की है जबकि  विवाद के जवाब में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हर किसी को स्टैंड-अप कॉमेडी करने का अधिकार है। लेकिन स्वतंत्रता का मतलब अनियंत्रित व्यवहार नहीं होना चाहिए। कामरा को अपने व्यवहार के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।”

ये भी पढ़ें :-सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, रिया को क्लीन चिट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *