Lady Doctor Rape-Murder: देशभर में जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में हुई रेजिडेंट लेडी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक संजय वशिष्ठ को हटा दिया गया है। इसके बावजूद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सोमवार को अधिकतर सेवाएं ठप रखने की घोषणा की है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 11, 2024 6:16 pm

Lady Doctor Rape-Murder की इस घटना के विरोध में नेशनल डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मंगलवार राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। Cm ममता बनर्जी भी घटना की सीबीआई जांच को तैयार हो गई हैं । पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जिसे कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

घटना कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज की है, जहां एक  ट्रेनी Lady Doctor के साथ बड़े ही बर्बर तरीके से पहले उसका रेप किया गया,उसके बाद उनकी हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उस महिला डॉक्टर की गर्दन की हड्डी टूटी हुई मिली, प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था और उसके आंख, कान, होठ सब जगह चोट के निशान थे। Lady Doctor का शव कॉलेज के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को मिला, घटना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं, IMA ने बयान जारी कर कहां की अगर 48 घंटे में कोलकाता पुलिस  बाकी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाती, तो पूरे देश में नेशनल लेवल पर विरोध प्रदर्शन होंगे। पुलिस ने एक आरोपी संजय  राय को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने उसे 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

यह है मामला

आरजी मेडिकल कॉलेज में एक रेजिडेंट Lady Doctor का शुक्रवार को शव मिला था। वह हॉस्पिटल में चेस्ट मेडिसिन विभाग में ड्यूटी पर थी। रात को जब महिला अस्पताल के काम से थोड़ा आराम, करने के लिए सेमिनार हॉल में गई तो संजय राय नाम का आरोपी अंदर आया और छेड़छाड़ करने लगा। लेकिन जब महिला डॉक्टर ने उसका विरोध किया तब आरोपी ने उसके आंख, कान, होठ पर चोट पहुंचाई और बाद में उसका रेप किया। रेप के दौरान उसने महिला के गर्दन की हड्डी भी तोड़ दी थी जिससे महिला की मौत हो गई और आरोपी वहां से निकल गया। कुछ समय बाद किसी ने बताया कि किसी महिला का शव हॉल में है। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस को जांच के दौरान एक जला हुआ ब्लूटूथ हेडफोन डिवाइस मिला, जिसके जरिए पुलिस ने जांच की ओर सीसीटीवी  फुटेज खंगाले जिसमें एक आरोपी आरजी मेडिकल कॉलेज के बाहर संदीग्ध अवस्था में घूम रहा था और उसके कान में भी, उसी तरह का ब्लूटूथ हेडफोन डिवाइस था। उसके बाद पुलिस ने तीन चार लोगों को पकड़ा और सभी के फोन से वह ब्लूटूथ हेडफोन डिवाइस कनेक्ट करने की कोशिश की और पुलिस को कामयाबी मिल गई, ब्लूटूथ हेडफोन डिवाइस संजय राय नामक आरोपी के फोन से कनेक्ट हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह घटना से बहुत दुखी हैं और चाहती हैं कि आरोपी को फांसी की सजा मिले, उन्होंने कहा कि  वैसे तो वह फांसी की समर्थक नहीं हैं लेकिन फिर भी जो भी कठोरतम सजा होगी वह आरोपी को दिलवाई जाएगी।

किनकिन धाराओं में केस दर्ज हुआ

पुलिस ने केस दर्ज करते हुए भारतीय न्याय संहिता में बलात्कार की धारा (64) और गैर इरादतन हत्या की धारा (103) के तहत केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें :-

Rape Case :17 साल की उम्र से रेप,वकील बन पीड़िता ने अब दर्ज कराई FIR

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *