‘प्रेम संबंध’ पर लालू ने तेज प्रताप को दिया राजद और घर से निष्कासन का तोहफा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गरम हो रहे सियासी पारा के बीच राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप  यादव ने दो दिन पहले जो 12 साल से चल रहे अपने इश्क का खुलासा कर राजनीतिक माहौल में रुमानियत की फुहारें बरसाईं थीं वह राजद के लिए बिहार में हो रही बेमौसम बारिश साबित हो गई।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: May 26, 2025 12:11 am

तेज प्रताप यादव की प्यार की बारिश का पानी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर में घुस गया और अब पूरा परिवार जल्द से जल्द इस पानी को घर से निकालने में जुट गया है। बारिश के साथ जो राजनीतिक आंधी बह रही है, डर है कि कहीं वह चुनाव में राजद के वोटबैंक के खंबों को ही न उखाड़ दे।

इसलिए घोटालों में फंसे जमानत पर जेल से बाहर आए राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने चुनाव से पहले कोई जोखिम लेना उचित नहीं समझा और बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकालने के साथ परिवार से भी निकालने की घोषणा कर दी। पढ़ें क्या लिखा है।

https://x.com/laluprasadrjd/status/1926573894661496910

राजद का केंद्र लालू परिवार पहले से ही मुसीबतों में घिरा है। चारा घोटाले से लेकर लैंड फॉर जॉब मामले में फंसा लालू परिवार तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक और दहेज उत्पीड़न के मामले का सामना कर रहा है। तेज प्रताप की बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और बिहार सरकार के मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से वर्ष 2018 में धूम-धाम से शादी हुई थी। इससे लालू प्रसाद का रसूख अपनी बिरादरी में बहुत बढ़ गया था। ऐश्वर्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद एमिटी से एमबीए कर रखा था। तेज प्रताप खुद को इंटर पास बताते हैं। शादी के कुछ ही महीने बाद ऐश्वर्या के साथ लालू परिवार में दुर्व्यवहार होने लगा था। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसका खुलासा करता ऐश्वर्या का वीडियो तब वायरल हुआ था। इसमें सारे गहने कपड़े छीन लेने का आरोप भी ऐश्वर्या ने लगाया था। तब से दोनों के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है जो अब भी अदालत में लंबित है।

हसनपुर से राजद के विधायक तेज प्रताप नीतीश के शासन में ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। सत्ता से हटने के बाद अपनी हरकतों से मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। गंभीरता के अभाव की वजह से ही लालू प्रसाद ने बड़े बेटे की जगह छोटे बेटे तेजस्वी यादव को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया।

अब जब कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं उसके ठीक पहले राजद को तेज प्रताप अपनी हरकतों से ऐसी मुसीबत में डालेंगे किसी ने नहीं सोचा था। अब कहा ये जा रहा है कि 12 साल से पटना की ही अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में होने की बात उजागर कर राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों का केंद्र बने तेज प्रताप ने पूरे लालू परिवार को कटघरे में खड़ा कर दिया। कहा ये जा रहा है कि लालू परिवार ने सबकुछ जानते हुए सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय जैसे प्रतिष्ठित यादव परिवार की बेटी का जीवन बर्बाद किया। तेज प्रताप और अनुष्का के बेडरूम के वीडियो सामने आने और करवां चौथ के दिन सुहागन बनी अनुष्का का  तेज प्रताप का फोटो सारी कहानी बयां कर दे रहा है। यही वजह है कि तेज प्रताप की अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या की मां ने मीडिया से सिर्फ यही कहा कि उन्हें पहले से सब मालूम है और फिर उन्होंने ‘नो कमेंट’ कह दिया।

ऐसी स्थिति में यदि तेज प्रताप परिवार में रहते लालू परिवार को ऐश्वर्या को भारी भरकम हर्जाना देना पड़ सकता था। राबड़ी देवी सहित लालू परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला भी है। यही वजह है कि चुनाव में अपनी साख बचाने के लिए लालू यादव के इस निर्णय का साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य सहित पूरा परिवार एकजुट हो गया है। अब तेज प्रताप ने सबको मुसीबत में डाल दिया है।

ये भी पढ़ें :- शिव की अराधना करते लालू के बेटे तेज प्रताप यादव का वीडियो हुआ वायरल

One thought on “‘प्रेम संबंध’ पर लालू ने तेज प्रताप को दिया राजद और घर से निष्कासन का तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *