लालू फिर मुश्किल में,…लैंड फॉर जॉब स्कैम में केस चलाने की मिली मंजूरी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं.नौकरी के बदले जमीन मामले यानी लैंड फॉर जॉब स्कैम CBI को केस चलाने की मंजूरी केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिल गई है. CBI ने लालू प्रसाद के खिलाफ इस मामले में केस चलाने की इजाजत मांगी थी.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 20, 2024 1:13 pm

Lalu Prasad Yadav

 लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद पर चलेगा केस
लैंड फॉर जॉब स्कैम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री Lalu Prasad Yadav की मुश्किलें बढ़ने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CBI को लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है. CBI दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट को यह जानकारी दी है. CBI ने इस मामले में लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी थी.

कोर्ट से लालू परिवार को मिली थी जमानत

दिल्ली की राउज एवेन्यूज कोर्ट ने 28 फरवरी को इस मामले में लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को जमानत दे दी थी.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम

CBI ने आरोप लगाया था कि 2004 से 2009 के बीच रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रुप “डी” पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था, जिसके बदले में उन्होंने बहुत कम कीमत पर अपनी जमीन लालू के परिवार के सदस्यों को बेची थी. लालू प्रसाद यूपीए-वन में रेल मंत्री थे.जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ साजिश रची और सस्ते में जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों को नौकरियां दी.

Lalu Prasad Yadav , तेजस्वी, तेज प्रताप को जारी हो चुका है समन
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 18 सितंबर को नौकरी के बदले जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू प्रसाद यादव, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया था. उन्हें 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है.

लपेटे में तेजप्रताप भी आए

इस मामले में पहली बार तेजप्रताप यादव को भी समन भेजा गया है. कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह, किरण देवी को 7 अक्टूबर को तलब किया है. पहली बार तेजप्रताप यादव को इस मामले में समन भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:-बिहार में 5 जगहों पर NIA Raid, नोट गिनने के लिए मंगाई गई मशीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *